बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की अगली फिल्म ‘फ्राई डे’ में नजर आने वाले हैं. 11 मई 2018 को रिलीज हो रही इस फिल्म में गोविंदा के साथ 'फुकरे' एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. हीरो नंबर 1, राजा बाबू, कुली नंबर वन-1, दुल्हे राजा जैसी शानदार फिल्मों के हीरो रह चुके गोविंदा निर्देशक अभिषेक डोगरा की अगली फिल्म ‘फ्राई डे’ में फिर से अपने उसी पुराने अवतार में नजर आएंगे, जिसमें दर्शक उन्हें पसंद करती है.
मुंबई. गोविंदा और वरूण शर्मा की फिल्म फ्राईडे की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 11 मई 2018 को गोविंदा और वरूण की फिल्म फ्राईडे बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. डायरेक्टर अभिषेक डोगरा की इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी देखने को मिल सकती है. फिल्म में गोविंदा और वरुण पहली बार दिखाई देने वाले है. वरूण इससे पहले फुकरे 2 में नजर आए थे. फ्राईडे फिल्म में ऑडियंस को गोविंदा का डांस और वरूण शर्मा की गजब की कॉमेडी देखने को मिलेगी. यानी इस फिल्म में डांस के तड़के के साथ हंसी मजाक का भी फुल डोज दर्शक एक साथ उठा पाएंगे. गोविंदा ‘फ्राई डे’में अपने उसी पुराने कॉमेडी संग रोमांस अवतार में नजर आएंगे.
फिल्म के निर्देशक अभिषेक डोंगरा की मानें तो फिल्म ‘फ्राई डे’में गोविंदा के उन सभी तत्वों को डालने का प्रयास किया गया है, जिसके लिए दर्शक गोविंदा को सिर्फ पहचानते ही नहीं बल्कि उन्हें पसंद भी करते हैं. यानि गोविंदा ‘फ्राई डे’में अपनी बेहतरीन कॉमेडी, रोमांस और एक्शन के तड़के के साथ सबका दिल जीतते नजर आएंगे. ‘फ्राई डे’ निर्देशक अभिषेक डोंगरा के अनुसार गोविंदा को उनके प्रशंसक उन्हें उसी अंदाज में देखकर बड़े हुए हैं . उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं शुरुआत से ही गोविंदा का काफी प्रशंसक रहे हैं. वो हमेशा से ही उनके डायलॉग और कॉमेडी की नकल करते रहे हैं.
डोगरा ने कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि वो एक दिन गोविंदा के साथ जरूर काम करेंगे और अब वो दिन आ गया है. अभिषेक डोगरा ने आगे यह भी बताया कि उनकी फिल्म ‘फ्राई डे’ में दर्शकों को गोविंदा का वहीं अवतार देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म में गोविंदा के साथ ‘फुकरे’ एक्टर वरुण शर्मा भी मौजूद हैं. गोविंदा आखिरी बार ‘आ गया हीरो’ में नजर आए थे, हालांकि गोविंदा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं फुकरे 2 में चूचा यानी वरुण शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
Govinda and Varun Sharma… #FryDay to release on 11 May 2018… Directed by Abhishek Dogra… Produced by Sajid Qureshi… Pic: pic.twitter.com/WFdIKWa62p
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2018
‘फ्राई डे’ से फिर बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 बनने आ रहे हैं गोविंदा, दिखेगा पुराना अवतार
जुड़वा 2 तो हो गया, भैया अब 90s की इन फेमस फिल्मों का भी रीमेक बना दो, प्लीज
https://youtu.be/_d-g50ZrVGM
https://youtu.be/dqHe5OB-GQc