अपने अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले नीरज वोरा ने गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अंधेरी, मुंबई के कृति केयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. नीरज वोरा का अंतिम संस्कार शाम करीब 3 बजे सांताक्रूज शमशान घाट पर किया जाएगा. 19 अक्टूबर, 2016 को आए ब्रेन स्ट्रोक की वजह से नीरज को दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था.
मुंबई: अपने अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले नीरज वोरा ने गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अंधेरी, मुंबई के कृति केयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. 54 साल के नीरज पिछले करीब 13 महीने से कोमा में थे. नीरज को रंगीला , सत्या , बादशाह , पुकार, बोल बच्चन और वेलकम बैक जैसी कई फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाएगा. एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर नीरज की मौत की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “Neeraj Vora – The writer n director of Phir Hera Pheri n many hit films is no more …Aum Shanti
नीरज वोरा का अंतिम संस्कार शाम करीब 3 बजे सांताक्रूज शमशान घाट पर किया जाएगा. 19 अक्टूबर, 2016 को आए ब्रेन स्ट्रोक की वजह से नीरज को दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था. पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हालांकि, बाद में हालत में कुछ सुधार के बाद उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला मार्च, 2017 में उन्हें मुंबई ले आए तब से नीरज उन्हीं के यहां रह रहे थे. कोमा में नीरज की पूरी जिम्मेदारी फिरोज उठा रहे थे. यहां तक कि फिरोज ने जुहू स्थित अपने घर ‘बरकत विला’ के एक कमरे को ही आईसीयू में कन्वर्ट करा दिया था. फिरोज के मुताबिक, मार्च 2017 से नीरज के लिए चौबीसों घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक रहता था. इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते थे.
22 जनवरी 1963 को गुजरात के भुज में जन्मे नीरज ने अपनी पहचान बतौर राइटर, डायरेक्टर और कॉमेडियन बनाई. बचपन से ही उनका रुझान आर्ट फील्ड में था. पिता पंडित विनायक राय नंदलाल वोरा ने उन्हें हारमोनियम पर बॉलीवुड सॉन्ग्स की धुन निकालना सिखाया था. 6 साल की उम्र में नीरज ने थिएटर शुरू कर दिया था. कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई ड्रामा में काम किया और अवॉर्ड भी जीते. इसके बाद आमिर खान स्टारर ‘होली’ में उन्होंने एक्टिंग की, जिसे केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था.
अक्षय कुमार की पैडमैन का नया पोस्टर रिलीज, राधिका आप्टे का है ये खास रोल
https://youtu.be/ttEQhkaLV-I