मुंबई: हिंदी सिनेमा में कभी बने ‘शहंशाह’, तो कभी महानायक कहलाए अभिनेता अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. बता दें कि अपने बाबूजी के लिए और अपने जन्म स्थान इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए वो हमेशा मुन्ना ही रहे है. बता दें कि निजी मुलाकातों में भी अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी बाल सुलभ मुलाकातों […]
मुंबई: हिंदी सिनेमा में कभी बने ‘शहंशाह’, तो कभी महानायक कहलाए अभिनेता अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. बता दें कि अपने बाबूजी के लिए और अपने जन्म स्थान इलाहाबाद (प्रयागराज) के लिए वो हमेशा मुन्ना ही रहे है. बता दें कि निजी मुलाकातों में भी अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी बाल सुलभ मुलाकातों से मिलने आने वालों का दिल जीत ही लेते हैं.
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट की और करीब 4.86 करोड़ फॉलोवर्स से पूछा कि ‘आप ठीक से सोए?’ और साथ ही गद्दा बनाने वाली एक बड़ी कंपनी की सामाजिक उद्देश्य का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है. जिसमें सबसे जरूरी बात ये समझाना है कि लोगों के तंदुरुस्त जीवन के लिए चुस्त दिमाग जरूरी है और इसके लिए ठीक से सोना बहुत जरूरी है.
अगले दिन अमिताभ ने फिर यही बात अंग्रेजी में अपने फैंस से पूछी और इसके अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को अमिताभ ब्रह्म मुहूर्त तक भी खुद के जागे होने की सूचना सुबह 3.58 बजे देते हुए लिखते हैं, ‘अब तो 9 अक्टूबर हो गया है और मैं अब भी ये तय नहीं कर पा रहा हूं कि आराम करूं या न करूं’. अभिनेता अमिताभ बच्चन को नींद न आने की समस्या बहुत समय से है. बता दें कि उन्होंने 10 अक्टूबर को लिखा कि ‘परेशानियों से हताश मत होइए, जो चंदन घिस जाता है, वो ही भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है, और जो नही घिसता, वो सिर्फ जलाने के काम आता है’.
Amitabh Bachchan Birthday: तपकर निकले और बन गए ‘सोना’, जानें अमिताभ बच्चन की बुरे दौर के किस्से