मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ एक सच्ची घटना से प्रेरित है. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का भूमिका निभा रहे हैं. जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए जमीन से लगभग 350 फीट नीचे फंसे हुए 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी. बता दें कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की भीड़ में ‘मिशन रानीगंज’ एक ऐसी ही फिल्म है. जो सभी किसी को देखनी चाहिए.
कोल इंडिया लिमिटेड में एक इंजीनियर के तौर पर कुछ समय तक काम करने के बाद जसवंत सिंह गिल को उप-विभागीय अभियंता के रूप में पदोन्नत मिली और फिर वो कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी अभियंता के रूप पर कार्यरत रहे है. बता दें कि उसके बाद उन्हें रानीगंज में कोल इंडिया लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक ईडी (सुरक्षा एवं बचाव) के पद पर पदोन्नत किया गया. साथ ही 13 नवंबर 1989 को उसी क्षेत्र की एक कोयला खदान में दुर्घटना हुई जिसमें 220 खनिक काम कर रहे थे.
बता दें कि जसवन्त सिंह गिल ने एक स्टील कैप्सूल बनाकर बचाव अभियान की योजना बनाई थी और खुद कैप्सूल में घुस कर बोरवेल के द्वारा वहां गए जहां 65 खनिक फंसे हुए थे. बोरवेल में पहुंचने के बाद जसवंत सिंह ने फंसे हुए मजदूरों को एक-एक करके कैप्सूल के द्वारा भेजना शुरू किया, साथ ही सभी 65 खनिकों को बचाने के बाद सबसे आखिर में जसवंत सिंह बोरवेल से बाहर आए और बचाव अभियान में लगभग 6 घंटे लग गए, हालांकि तब से भारत में 16 नवंबर को बचाव अभियान की याद में ‘बचाव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…