मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ का एलान कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरूण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारी भरकम बजट के साथ भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है. हालांकि अब […]
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की 5वीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ का एलान कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरूण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारी भरकम बजट के साथ भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है. हालांकि अब इसकी रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट खुलकर सामने आया है.
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की नई रिलीज की तारीख का एलान करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि ”हाउसफुल फ्रेंचाइजी की भारी सफलता का श्रेय फैंस को जाता है, और हम ‘हाउसफुल 5’ के लिए भी इसी तरह के स्वागत की उम्मीद करते हैं. बता दें कि टीम ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि धमाकेदार कहानी, जो शीर्ष स्तर के वीएफएक्स की मांग कर रही है, इसलिए हमने ये सुनिश्चित करने के लिए रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल हम बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ 5 गुना मनोरंजन पेश करने वाले है. फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी”.
बता दें कि फैंस ‘हाउसफुल 5’ में अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पिछली फिल्मों की अपनी किरदारों को दोहराते हुए नजर आने वाले है. साथ ही स्टार कास्ट में कुछ नए स्टार्स भी शामिल किये जायेंगे. बता दें कि ये फिल्म ‘हाउसफुल’ पहली कॉमिक फ्रेंचाइजी बनने जा रही है. जिसके द्वारा 5 फिल्में होंगी. फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की बड़े पैमाने पर शूटिंग यूके में की जाने वाली है. हालांकि ये फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के साथ एक दृश्य तमाशा होने की भी पूरी उम्मीद है.
Sushant Singh Rajput: मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह को बेहद संवेदनशील बताया