Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाथरुम में मिली एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश, ड्रग ओवरडोज़ से हुई मौत?

बाथरुम में मिली एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश, ड्रग ओवरडोज़ से हुई मौत?

नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश बाथरूम से बरामद की गई है. ये पूरा मामला सोमवार दोपहर सामने आया है जहां अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरूम से उनका शव बरामद किया गया था. उनके दोस्त को उनका शव बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मिला […]

Advertisement
बाथरुम में मिली एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश, ड्रग ओवरडोज़ से हुई मौत?
  • May 22, 2023 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की लाश बाथरूम से बरामद की गई है. ये पूरा मामला सोमवार दोपहर सामने आया है जहां अंधेरी स्थित उनके घर के बाथरूम से उनका शव बरामद किया गया था. उनके दोस्त को उनका शव बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर स्थित मकान में मिला था. इसके बाद अभिनेता के दोस्त ने बिल्डिंग के वॉचमैन को बुलाया जिसके साथ वह आदित्य को लेकर अस्पताल पहुंचे. लेकिन अभिनेता को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की मौत ड्रग्स का ओवरडोज लेने से भी हो सकती है. फिलहाल के लिए उनकी मौत रहस्य बनी हुई है.

आदित्य सिंह राजपूत को जानें

 

गौरतलब है कि इंडस्ट्री में आदित्य सिंह राजपूत की अच्छी-खासी पहचान है. उनका कनेक्शन काफी लोगों के साथ था. उन्होंने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया और कुछ टीवी शोज़ और फिल्मों में भी वह दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया जिसके तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में काफी सारे अभिनेता और अभिनेत्रियों को भी लॉन्च किया था.

इन प्रोजेक्ट्स में किया काम

फ़िलहाल अचानक एक्टर की हुई मौत से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. क्योंकि आदित्य कल तक पार्टी करते और हंसते-मुस्कुराते नज़र आ रहे थे जिनकी मौत आज रहस्य बन गई है. आदित्य मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले था जिनका मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा वो टीवी में लगभग 300 विज्ञापनों में दिखाई दिए और टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी वह नज़र आ चुके थे. वह ‘गंदी बात’ वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं और पिछले काफी समय से वह एक प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें:

2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

Advertisement