पाकिस्तान को सपोर्ट करने का लगा आरोप, सिंगर गुरु रंधवा को देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर गुरु रंधवा अपने पंजाबी गानों से पूरी दुनिया का मनोरंजन करते हैं. वहीं अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जादू दिखाना चाहते हैं. गुरु जल्द ही फिल्म ‘शाहकोट’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ‘शाहकोट’ का ट्रेलर रिलीज किया है. लेकिन गुरु रंधावा की पहली […]

Advertisement
पाकिस्तान को सपोर्ट करने का लगा आरोप, सिंगर गुरु रंधवा को देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला

Aprajita Anand

  • October 2, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर गुरु रंधवा अपने पंजाबी गानों से पूरी दुनिया का मनोरंजन करते हैं. वहीं अब एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जादू दिखाना चाहते हैं. गुरु जल्द ही फिल्म ‘शाहकोट’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ‘शाहकोट’ का ट्रेलर रिलीज किया है. लेकिन गुरु रंधावा की पहली फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है, जिसके गानों का लोग आमतौर पर बेसब्री से इंतजार करते हैं. पंजाब के कई हिस्सों में इस फिल्म का कड़ा विरोध हो रहा है.

क्या है मामला ?

‘शाहकोट’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुरु रंधावा पाकिस्तान जाते हैं और उन्हें एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है. ईशा तलवार और राज बब्बर और कई स्टार भी गुरु रंधावा की इस फिल्म का हिस्सा हैं. ‘शाहकोट’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 12 लाख लोग देख चुके हैं. इस फिल्म का विरोध करने वालों का मानना ​​है कि गुरु रंधावा की इस फिल्म में पाकिस्तान को सपोर्ट किया गया है. फिल्म ‘शाहकोट’ के खिलाफ सबसे पहले पंजाब इकाई शिव सेना ने विरोध करना शुरू किया था. इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने फिल्म के पोस्टर जलाए और फिल्म और पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए. ऐसी फिल्म को पास करने पर सेंसर बोर्ड की भी आलोचना हो रही है.

Shahkot Movie: Showtimes, Review, Songs, Trailer, Posters, News & Videos | eTimes

Film Shahkot

गुरु रंधावा ने कहा-

फिल्म को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध को देखते हुए अब गुरु रंधावा ने खुद इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. गुरु रंधावा का कहना है कि लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर ही अपनी राय बना रहे हैं. किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए. जब वे फिल्म देखेंगे तो उन्हें पूरी कहानी पता चल जाएगी. लेकिन बिना फिल्म देखे इस तरह विरोध करना गलत है. आगे सिंगर ने ये भी कहा कि उन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि उनकी फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है कि लोग इसे देखने के बाद इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने अपनी फिल्म में विरोध जैसा कुछ नहीं दिखाया है, ‘शाहकोट’ एक बहुत ही प्यार भरी कहानी है. ऐसी फिल्में पहले भी बनती रही हैं और आगे भी बनती रहेंगी. मुझे यकीन है कि जब लोग यह फिल्म देखेंगे तो इस कहानी के बारे में उनके संदेह दूर हो जायेंगे.

Also read…

ईरानी हमले के बाद गुस्से में लाल वाइडेन पहुंचे वॉर रूम, मिसाइल्स को मार गिराने का दिया आदेश!

Advertisement