नई दिल्ली: कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हो गया। इस बात का जिक्र पहले रीम शेख ने किया था, अब डायरेक्ट सेट से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे खाना बनाते वक्त रीम शेख का चेहरा जल जाता है और वह दर्द से चिल्लाने लगती हैं.
कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. लाफ्टर शेफ्स के सेट पर खाना बना रही रीम के साथ एक हादसा हो गया. वीडियो में रीम खाना बनाती नजर आ रही हैं. इस दौरान भारती सिंह उनके बगल में खड़ी हैं और रीम भी उनसे बात कर रही हैं. इसी बीच रीम अचानक चिल्लाती है और अपना हाथ उसके चेहरे पर रख देती है।
रीम की चीख सुनकर शो के बाकी सभी प्रतियोगी अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा, अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा उनकी ओर दौड़ते हुए आते हैं। वीडियो में अर्जुन कहते हैं- ‘थोड़ा पानी ले आओ.’ वहीं अंकिता शो की टीम से कहती हैं- ‘प्लीज किसी को भेजो।’ जब किसी ने पूछा कि क्या हुआ तो अंकिता ने कहा, ‘मैंने उसके चेहरे पर फूंक मार दी यार।
आपको बता दें कि रीम शेख ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले 7 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसमें उनके चेहरे पर जलने के निशान साफ नजर आ रहे थे. इसके साथ ही रीम ने कैप्शन में लिखा था- ‘3.9.24 को मैं एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गई लेकिन अल्लाह ने मुझे उस त्रासदी से बचा लिया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘चमत्कार क्या होते हैं… आपकी पसंदीदा चॉकलेट आपकी उंगलियों के क्लिक से आपके हाथ में नहीं आ जाती बल्कि ये भगवान की टाइमिंग और प्लानिंग के कारण होता है. मैं भगवान का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे उस चीज से बचाया जो मेरी जिंदगी बदल सकती थी। बाद में रीम शेख ने अपनी हेल्थ अपडेट दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘मैं ठीक हो गई हूं. जिस औरत को अल्लाह से ताकत मिलती है उसे कोई भी ताकत तोड़ नहीं सकती।
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की वजह से एक्टिंग में आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…