मुंबई: बिग बॉस-16 में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी मंडली। खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली टूट गई है। अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टेन के बीच दरार आ गई है। अब्दू ने कहा कि “मीडिया में एमसी स्टेन उनके बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं।” दोनों के बीच अब दोस्ती नहीं रही है ये तो साफ है, इसे लेकर बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट सुम्बुल का रिएक्शन सामने आया है।
वीडियो में सुम्बुल ये कहती हुई नजर आ रही है कि “हर दोस्ती मुश्किल वक्त से गुजरती है, स्टेन और अब्दू दोनों ही चर्चित चेहरे हैं..ऐसे में उन दोनों का ये झगड़ा वायरल हो रहा है..सुम्बुल ने कहा कि समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा वक्त सबकुछ ठीक कर देता है। फिर से दोनों के बीच दोस्ती हो जाएगी। इसके साथ ही सुम्बुल ने कहा कि स्टेन अब्दू से बेहद प्यार करते हैं।” इस तरह से सुम्बुल ने अब्दू और एमसी स्टेन की लड़ाई में अपना रिएक्शन दिया है।
बिग बॉस में अब्दू रोजिक, एमसी स्टेन , शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। दर्शक मंडली की दोस्ती की मिसाल देते थे। लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद लगता है कि जैसे उनकी दोस्ती भी खत्म हो गई है। दरअसल, अब्दू ने ही रैपर के बारे में कहा कि एमसी स्टेन ने मीडिया में कहा कि अब्दू उन्हें उनके नए सॉन्ग ‘प्यार’ पर रील बनाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। वहीं अब्दू का कहना है कि उन्होंने एमसी से ऐसा कुछ भी नहीं कहा था। इससे तो साफ है कि अब्दू और एमसी स्टेन के बीच तनाव की स्थिति है।
बिग बॉस के दौरान अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और साजिद खान की दोस्ती ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। लेकिन अब एमसी और अब्दू की लड़ाई ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि अब्दू के आरोपों और सिंगर संग लड़ाई पर एमसी स्टेन कब कुछ बोलेंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…