बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल में ही शाहरुख खान और गौरी खान ने दिवाली पार्टी का आयोजिन किया. जहां तमाम बॉलीवुड स्टार नजर आए. इस पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान समेत कई सितारें पहुंचे. दिवाली पर सबसे खास था शाहरुख खान परिवार का ब्लैक ड्रेस में दिखना. शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने भी ब्लैक कुर्ता वियर किया था. एक बार फिर अबराम खान की लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं.
दरअसल गौरी खान हाल में ही अपने फ्रेंड्स के साथ अलीबाग बीच पर पहुंची जहां वह छोटे बेटे अबराम को भी लेकर गईं. दोनों नेे खूब मस्ती की और अबराम का लुक तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गौरी खान रेस्ट व अबराम को घुमाने के मकसद से यहां पहुंची. इन सभी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जहां ये सब बहुत कूल अंदाज में स्पॉट किये गए.
बता दें शाहरुख खान के बेटे अबराम को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. अबराम की क्यूट व चंचल हरकतों की वजह से फैंस उन्हें खूब फॉली करते हैं और उनकी फोटो वीडियो खूब देखना पसंद करते हैं. 27 मई 2018 को ही अबराम खान 5 साल के हुए थे. खान परिवार ने अबराम का बर्थडे खूब धूमधाम से मनाया था.
Misha Kapoor Photos: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर की 35 क्यूट, सुंदर और प्यारी फोटो
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…