Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • AbRam Khan with mum Gauri Khan: अलीबाग बीच पर शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का दिखा कूल अंदाज, मम्मी गौरी खान के साथ यूं की मस्ती

AbRam Khan with mum Gauri Khan: अलीबाग बीच पर शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का दिखा कूल अंदाज, मम्मी गौरी खान के साथ यूं की मस्ती

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान अक्सर अपनी क्यूट और प्यारी फोटो की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल में ही शाहरुख खान और गौरी खान की बेटे अबराम खान की फोटो दिवाली पर खूब वायरल हो रही थी जिसमें वह ब्लैक कुर्ते में नजर आए थे. एक बार फिर अबराम खान का कूल अंदाज मम्मी गौरी खान के साथ देखने को मिला.

Advertisement
AbRam Khan Photos
  • November 9, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल में ही शाहरुख खान और गौरी खान ने दिवाली पार्टी का आयोजिन  किया. जहां तमाम बॉलीवुड स्टार नजर आए. इस पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान समेत कई सितारें पहुंचे. दिवाली पर सबसे खास था शाहरुख खान परिवार का ब्लैक ड्रेस में दिखना. शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान  ने भी ब्लैक कुर्ता वियर किया था. एक बार फिर अबराम खान की लेटेस्ट फोटो सामने आई हैं.

दरअसल गौरी खान हाल में ही अपने फ्रेंड्स के साथ अलीबाग बीच पर पहुंची जहां वह छोटे बेटे अबराम को भी लेकर गईं. दोनों नेे खूब मस्ती की और अबराम का लुक तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गौरी खान रेस्ट व अबराम को घुमाने के मकसद से यहां पहुंची. इन सभी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जहां ये सब बहुत कूल अंदाज में स्पॉट किये गए.

बता दें शाहरुख खान के बेटे अबराम को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. अबराम की क्यूट व चंचल हरकतों की वजह से फैंस उन्हें खूब फॉली करते हैं और उनकी फोटो वीडियो खूब देखना पसंद करते हैं. 27 मई 2018 को ही अबराम खान 5 साल के हुए थे. खान परिवार ने अबराम का बर्थडे खूब धूमधाम से मनाया था.

https://www.instagram.com/p/Bp9J0FUFGBV/

https://www.instagram.com/p/Bp9F5aqhKHi/

Misha Kapoor Photos: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर की 35 क्यूट, सुंदर और प्यारी फोटो

Shah Rukh Khan Diwali Party: शाहरुख खान ने शेयर की प्री-दीवाली पार्टी की फोटो, बोले- अचानक आ रही आर्यन की याद

Tags

Advertisement