• होम
  • मनोरंजन
  • Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti: जानें अभिषेक बच्चन ने किस डायरेक्टर को बताया दुनिया का सबसे खराब नरेटर, किया बड़ा खुलासा

Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti: जानें अभिषेक बच्चन ने किस डायरेक्टर को बताया दुनिया का सबसे खराब नरेटर, किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: साल 2005 में आई आमिर खान की(Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti) फिल्म रंग दे बसंती को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन काफी कम लोगों को ये बात पता है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करने की पूरी कोशिश की […]

Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti
inkhbar News
  • December 26, 2023 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: साल 2005 में आई आमिर खान की(Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti) फिल्म रंग दे बसंती को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन काफी कम लोगों को ये बात पता है कि डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में कास्ट करने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रहे।

अभिषेक ने किया था रंग दे बसंती को इनकार

बता दें कि इस बात का खुलासा अब अभिषेक बच्चन ने खुद किया है। हाल ही में एक्टर ने बताया कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की वजह से मैंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती(Abhishek reveals he rejected Rang De Basanti) में काम करने से इनकार कर दिया था।

दुनिया का सबसे खराब नरेटर: अभिषेक

अभिषेक ने बताया कि मैंने और राकेश ने मिलकर एक स्क्रिप्ट तैयार की थी जिसका नाम समझौता एक्प्रेस था। वहीं हमने इसकी पूरी कहानी पापा अमिताभ बच्चन को सुनाई ताकि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सके। उस दौरान मुझे ये लगा कि राकेश दुनिया का सबसे खराब नरेटर है।

कहा- ‘वह आपको कंफ्यूज कर देंगे..’

बता दें कि अभिषेक आगे कहा कि राकेश आपको कंफ्यूज कर देंगे। वहीं ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था जब वह मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे। मैंने पापा से कहा कि मुझे ये समझ नहीं आई। इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती नाम से इस फिल्म को बनाया।

यह भी पढ़े: Controversial Movies of Hollywood: हॉलीवुड की सबसे विवादित 5 फिल्में