मुंबई: अभिषेक बच्चन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब बांग्लादेशी मूल की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने अभिनेता को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है – अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन जितने टैलेंटेड नहीं हैं। इसके जवाब में अभिषेक का रिएक्शन भी सामने आया है। अभिनेता ने कहा- तस्लीमा का कहना बिल्कुल ठीक है क्योंकि टैलेंट या किसी भी चीज में उनके पिता के आस-पास कोई भी नहीं है, वो बेस्ट हैं और बेस्ट ही रहेंगे। अभिषेक ने बड़े ही समझदारी से इसका रिप्लाई दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अभिषेक भले ही अपने पिता जैसे न हो लेकिन उनका काम कई अभिनेताओं से बेहतर हैं।
तस्लीमा नसरीन सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनका सारा टैलेंट विरासत में मिला और वो सबसे बेस्ट है। अभिषेक ठीक हैं लेकिन अमित जी जितना हुनर उनमें नहीं है।
अभिषेक ने भी तस्लीमा को कहा- ‘बिल्कुल सही, मैम। टैलेंट या किसी भी चीज में कोई उनके करीब नहीं आ सकता है। वो हमेशा बेस्ट के मुकाम में रहेंगे। मुझे उनका बेटा होने पर गर्व महसूस होता है।’ सुनील शेट्टी ने अभिषेक के इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी शेयर किया है।
बेस्ट फिल्म वेब ओरिजिनल का अवॉर्ड फिल्म दसवीं को दिया गया। फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में अनिल कपूर को फिल्म थार के अवार्ड से नवाजा गया। आपको बता दें, अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं को दर्शकों द्वारा बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में अभिनेता की एक्टिंग की खूब तारीफ़ हुई थी। फिल्म में अभिनेता नेता के किरदार में नजर आए थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…