अभिषेक बच्चन तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. पहले ये फिल्म सात सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. फिल्म में अभिषेक सरदार की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिषेक बच्चन करीब दो साल ब्रेक के बाद फिल्म मनमर्जियां से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. अभिषेक की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म से उनका लुक पहले सामने आ चुका है जिसमें वो सरदार की भूमिका में नजर आए. अब मनमर्जियां की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. ये फिल्म पहले 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी जिसके बारे में विक्की कौशल पहले जानकारी दे चुके थे लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. अब मनमर्जियां 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
अभिषेक बच्चन ने काफी सोच विचार के बाद इस फिल्म को साईन किया है. अपनी फिल्म को लेकर वो काफी चूजी हो गए हैं. बता दें फिल्म से अभिषेक के अलावा तापसी और विक्की कौशल का भी लुक सामने आ चुका है. फिल्म में अभिषेक का गंभीर रोल देखने को मिलेगा तो वहीं तापसी मस्ती भरे अंदाज में नजर आएंगी. अभिषेक किसी फिल्म में पहली बार सरदार के लुक में नजर आने वाले हैं जोकि फिल्म का सबसे दिलचस्प पार्ट होगा.
.@anuragkashyap72 @aanandlrai @taapsee @vickykaushal09 @kanikadhillon @ErosNow @cypplOfficial @FuhSePhantom pic.twitter.com/tg7u2PTfKa
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 20, 2018
बता दें इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और अनुराग कश्यप मिकर कर रहे हैं. तो वहीं फिल्म के निर्देशन का भी जिम्मा अनुराग ने ही संभाला है. मनमर्जियां लव स्टोरी पर आधारित है लेकिन दिलचस्प होगा ये देखना की ये बाकी की लवस्टोरिज से कैसे अलग होगी. फिल्म की शूटिंग दिल्ली से लेकर पंजाब और कश्मीर में की गई है. गौरतलब है कि आनंद एल राय के निर्देशन में शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी रिलीज होने वाली है. मनमर्जियां की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू से होगी. खैर अभिषेक बच्चन की मनमर्जियां से वापसी उनके फैंस के लिए खुशी की बात और और पहली बार वो सिल्वर स्क्रीन पर तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे.
Mulk Dialogue: ऋषि कपूर ने मुल्क के इस बेहतरीन डायलॉग में बयां किया मुस्लिम होने का दर्द