बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं. हर मौके पर दोनों साथ नजर आते हैं. लेकिन कई बार इनके बीच अनबन की खबरें भी मीडिया में उड़ती रहती हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और बेटी अाराध्या के साथ वेकेशन पर गए हुए थे वापसी के दौरान एयरपोर्ट पर दोनों के बीच अनबन हो गई ऐसी खबरें जमकर आई जिस पर अब अभिषेक ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है. अभिषेक ने ट्विटर के माध्यम से मीडिया को जवाब दिया है.
अभिषेक ने लिखा, ‘गलत खबरें फैलाना बंद करें. मुझे पता है कि आप पर लगातार खबरें देने का दबाव रहता है. लेकिन ये तब सराहनीय होगा जब आप ये काम गलत तरीके से नहीं बल्कि पूरी जिम्मेदारी से करेंगे. धन्यवाद. दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक के अनबन की खबर तब की है जब अभिषेक अपने परिवार के साथ हॉलीवुड मना कर लौट रहे थे तभी एयपोर्ट पर अभिषेक बेटी अाराध्या को हाथ पकड़ने के लिए बोलते हैं लेकिन आराध्या जाकर मां ऐश्वर्या राय का हाथ पकड़ लेती हैं. इसके बाद ऐश्वर्या अभिषेक को कुछ कहते हुए नजर आती हैं. बस इसी घटना के बाद से ही मीडिया में ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें आने लगीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक दो साल के ब्रेक के बाद फिल्म मनमर्जियां में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अभिषेक सरदार के रोल में दिखाई देंगे और उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फन्ने खान में दिखाई देंगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक गायिका का किरदार निभा रही हैं और उनके साथ फिल्म में राजकुमार राव और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Fanney Khan Song Achche Din: फन्ने खान का नया गाना रिलीज, अनिल कपूर ने पूछा- मेरे अच्छे दिन कब आएंगे
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…