नई दिल्ली : बॉलीवुड के बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से काफी करीब हैं. अभिषेक बच्चन भी अपने पैरेंट्स का काफी आदर करते हैं. वह जब भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कुछ भी सुनते हैं तो उन्हें ये पसंद नहीं आता है. कई बार उन्हें बीच कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फटकारते हुए भी देखा जा सकता है. हाल ही में अभिषेक ‘केस तो बनता है’ शो पर पहुंचे थे जिसका प्रोमो रिलीज़ कर दिया गया है.
रितेश देशमुख, परितोष त्रिपाठी और कुशा कपिला का बॉलीवुड कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में बॉलीवुड सितारों को बुलाकर उनके साथ हल्के फुल्के मजाक के साथ बातचीत की जाती है. शो का नया प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है जिसमें अभिषेक बच्चन को बतौर गेस्ट देखा जा सकता है. लेकिन प्रोमो में अभिषेक बच्चन का अंदाज़ हल्का-फुल्का दिखाई नहीं दे रहा है. शो के इस प्रोमो में अभिषेक बच्चन को पिता अमिताभ बच्चन पर किए गए एक मजाक से नाराज़ होते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे जोक्स चल रहे थे, फन और मस्ती का माहौल था लेकिन इसी बीच अभिषेक बच्चन का पारा हाई हो जाता है.
प्रोमो में अभिषेक को कहते सुना जा सका है कि ये काफी ज़्यादा हो गया है. मुझे इस मजाक में रखें मेरे परिवार को नहीं, पिता को इसमें क्यों लेकर आना. मैं बेवकूफ नहीं हूं और इतना कहकर अभिषेक बच्चन वहां से चले जाते हैं. इस दौरान माहौल में थोड़ी टेंशन बढ़ जाती है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस प्रोमो को प्रैंक बताया है. कई यूज़र्स तो अभिषेक को ये कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं कि अगर उन्होंने अपनी फिल्म में इतनी अच्छी एक्टिंग की होती तो वह फ्लॉप नहीं होती. अब सच क्या है ये तो शो आने के बाद ही पता चलेगा.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…