Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख की फिल्म में अभिषेक की एंट्री, बनेंगे गैंगस्टर

शाहरुख की फिल्म में अभिषेक की एंट्री, बनेंगे गैंगस्टर

नई दिल्ली: मुंबई में राधिका-अनंत की शादी का जश्न चल रहा था. इस समारोह में बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर एंजॉय किया था. अगर आपने गौर किया हो तो, शाहरुख खान अंबानी परिवार के शुरुआती फंक्शन में नहीं पहुंचे थे. इसका कारण है उनकी अपकमिंग फिल्म किंग. शाहरुख खान अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आने […]

Advertisement
Abhishek bachchan in film king with shahrukh khan
  • July 16, 2024 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मुंबई में राधिका-अनंत की शादी का जश्न चल रहा था. इस समारोह में बॉलीवुड सितारों ने भी जमकर एंजॉय किया था. अगर आपने गौर किया हो तो, शाहरुख खान अंबानी परिवार के शुरुआती फंक्शन में नहीं पहुंचे थे. इसका कारण है उनकी अपकमिंग फिल्म किंग.

शाहरुख खान अब फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं, एक्टर इस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन गए थे. उन्होंने अनंत- राधिका की शादी और आशीर्वाद सेरेमनी में परिवार के साथ शिरकत की थी. अब शाहरुख वापिस लंदन फिल्म की शूटिंग को कंटिन्यू करने पहुंच चुके हैं.

अभिषेक की फिल्म में एंट्री का राज

दरअसल, फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ जूनियर बच्चन भी स्पेस शेयर करेंगे. अभिषेक इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ये अभिषेक की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें उनका पूरा रोल एक लीड नेगेटिव के तौर पर होगा. फिल्म में वो खतरनाक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे. अभिषेक पहले भी कई बार अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर चुके हैं. अब देखना होगा कि विलेन का किरदार उन पर कितना सूट करता हैं. क्या वो भी बॉलीवुड में अगले विलेन की तरह उभर पाएंगे.

सुहाना खान का भी फिल्म में खास रोल

फिल्म में शाहरुख खान की बेटी भी लीड रोल में नजर आने वाली है. सुहाना इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी. हालांकि, फिल्म में उनके किरदार को लेकर कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आई है.

कब होगी फिल्म रिलीज

स्टार स्टडेड फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी, फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है.

 

Also Read…

अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस

Advertisement