Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की ये CUTE फोटो

अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की ये CUTE फोटो

Abhishek Bachchan-Aaradhya Bachchan Photo: अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मेरा गौरव और खुशी है'. इस फोटो में आराध्या अभिषेक की गोद में बैठी हुईं फलांइग किस करती नजर आ रही हैं. तो वहीं अभिषेक स्माइल करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Aaradhya photo
  • January 9, 2018 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर पापा अभिषेक के साथ बेटी आराध्या की ये फोटो काफी वायरल हो रही है. रविवार को अभिषेक बच्चन वाइफ ऐर्श्वया राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ अपनी फुटबॉल टीम को चियर्स करने के लिए पहुंचे. अपने बिजी शेडयूल के दौरान अभिषेक बच्चन ने आराध्या के साथ फोटो क्लिक कराई. स्टेडियम में अभिषेक बच्चन ने आराध्या को अपनी गोदी में बैठाकर कर फोटो क्लिक कराई. फोटो में आराध्या फलाइंग किस करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन स्माइल करते नजर आ रहै है. पापा बेटी की ये फोटो बेहद क्यूट लग रही है. अभिषेक और आराध्या की ये फोटो क्यूट फोटो ऑफ द डे है. इंस्टाग्राम पर 116,912 लाइस मिले साथ ही फैंस ने क्यूट पिक, सुंदर पिक आदि कमेंट किए है.

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर वाइफ ऐर्श्वया, बेटी आराध्या और टीम के खिलाड़ी के साथ फैमिली फोटो शेयर की हैं. इस मैच के दौरान ऐर्श्वया और आराध्या ने एक जैसी नीले रंग की जर्सी में नजर आए. फुटबॉल मैच के दौरान ऐर्श्वया और आराध्या काफी खूबसूरत नजर आए. टीम की जर्सी पहनकर अभिषेक समेत ऐर्श्वया और आराध्या ने टीम का साहस बढ़ाया. आराध्या बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे फेमस किड हैं. आराध्या किसी भी इवेंट में जाती है तो पूरा मीडिया आराध्या को कवर करने में लग जाता हैं. हाल ही स्कूल के फंक्शन में आराध्या का डांस सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था. आराध्या का डांस वीडियों काफी वायरल हुआ था.

https://www.instagram.com/p/Bdr8lUjDuEP/?taken-by=bachchan

https://www.instagram.com/p/Bdp5IJpDwWO/?taken-by=bachchan

ये भी पढ़े

पेरिस हिल्टन ने खुद से 4 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड क्रिस जिल्का से की सगाई, वन नाइट इन पेरिस वीडियो हुआ था लीक

Sara Ali khan Viral Video: सैफ अली खान की बेटी सारा ने गाया फिल्म आशिकी 2 का गाना Tum Hi Ho

https://www.youtube.com/watch?v=ucT_noE9dX4

Tags

Advertisement