Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आराध्या को लेकर ट्विटर यूजर ने दी ऐसी नसीहत, भड़के अभिषेक बच्चन ने सिखाया सबक

आराध्या को लेकर ट्विटर यूजर ने दी ऐसी नसीहत, भड़के अभिषेक बच्चन ने सिखाया सबक

आराध्या बच्चन पर एक ट्रोलर ने ऐसा कमेंट किया जो अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया और उन्होंने गुस्से में आकर उस ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा, 'मैम, जहां तक मुझे जानकारी है कि ज्यादातर स्कूल वीक एंड पर बंद होते हैं. वो वीक डेज पर ही स्कूल जाती है. मुझे लगता है आपको ट्वीट करने से पहले सोचना चाहिए.'

Advertisement
Aaradhya Bachchan
  • December 6, 2017 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : सोशल मीडिया आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्रोलिंग का शिकार होते रहे है. हाल ही में अदा शर्मा से एक फैन से सार्वजनिक तौर पर किस मांगी अदा के इंकार के बाद उस फैन ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी ट्रोलिंग का शिकार हो गईं.  दरअसल एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आराध्या के पास नहीं एक सामान्य बचपन. क्या ऐश्वर्या राय औरअभिषेक बच्चन के पास दिमाग नहीं है?’

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पूरा बच्चन परिवार मैंगलुरु में एक शादी अटेंड करने गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. इस पार्टी में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती लाल साड़ी के साथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं, तो वही आराध्या के साथ भी उनकी एक फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया. इन्हीं तस्वीरों को निशाने पर लेते हुए ट्रोलर ने आराध्या पर तंज कस दिया. वहीं एक ट्रोलर शेरीएन पेटाडीन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘जूनियर बच्चन, क्या आपकी बेटी स्कूल नहीं जाती? मुझे आश्चर्य है कि बच्चे को मां के साथ लॉन्ग ट्रिप पर जाने की स्कूल परमिशन कैसे दे देता है? क्या आप दिमाग घर पर रखकर जाते हो?’

आराध्या बच्चन पर किया गया इस तरह का कमेंट अभिषेक बच्चन को रास नहीं आया और उन्होंने गुस्से में आकर उस ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा, ‘मैम, जहां तक मुझे जानकारी है कि ज्यादातर स्कूल वीक एंड पर बंद होते हैं. वो वीक डेज पर ही स्कूल जाती है. मुझे लगता है आपको ट्वीट करने से पहले सोचना चाहिए.’

कमाई के मामले में सलमान खान की दबंगई फेल, शाहरुख खान हैं बादशाह और किंग

आइटम नंबर से दिल जीतने वाली सनी लियोन अभिनय में क्यों साबित हो रहीं फिसड्डी

https://youtu.be/KHjYwFBkF0o

 

Tags

Advertisement