Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बंटी और बबली के सीक्वल में एक बार फिर ठग बन अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लूटेंगे हिंदुस्तान !

बंटी और बबली के सीक्वल में एक बार फिर ठग बन अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी लूटेंगे हिंदुस्तान !

आदित्य चोपड़ा साल 2005 की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म के सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक फिर ठग बन हिंदोस्तान को टुटते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
abhishek bachchan and rani mukerji will seen in bunty babli sequel
  • August 21, 2018 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पिछले काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुईं थी, इसी साल फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में कमबैक किया है. फिल्म को काफी सराहा भी गया था. वहीं अब खबरें आ रही है कि रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.

कहा जा रहा है कि साल 2005 की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनने जा रहा है, सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी एक बार फिर नजर आएंगी. बता दे कि बंटी और बबली फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. बात करें बंटी और बबली सीक्वल की तो आदित्य चोपड़ा पिछले काफी समय से यह फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. अब आदित्य को अच्छी स्क्रिप्ट मिल चुकी है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी.

आपको बता दें कि रानी और अभिषेक कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं जैसे ‘युवा’, बस इतना सा ख्वाब है, कभी अलविदा न कहना, लागा चुनरी में दाग फिल्में शामिल हैं. करीब 13 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर  साथ नजर आएंगी.

स्त्री में कृति सेनन और श्रद्धा कपूर आओ कभी हवेली पे गाने पर लगाएंगे ठुमके

बाढ़ पीड़ितों के लिए ए आर रहमान ने बदले गाने के बोल, डोंट वरी केरल के बोल सुन गुंज उठा ऑडिटोरियम

16 साल बाद राजकुमार संतोषी और सनी देओल आए एक साथ, सिख योद्धा फतेह सिंह पर बनाएंगे फिल्म

Tags

Advertisement