नई दिल्लीः साल अगस्त में फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच पैडी के रूप में दिखाई दिए। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में सैयामि खेर ने अनीना का रोल अदा किया, जो क्रिकेट खिलाड़ी है। एक हादसे में अपना दायां हाथ गवां देने वाली अनीना के सामने तमाम चुनौतिया आती हैं।
अभिषेक बच्चन का कहना है कि इस फिल्म में भले ही वह अल्कोहलिक दिखे हैं, लेकिन इस रोल को करते हुए उन्होंने एक बूंद शराब नहीं पी। उन्होंने बिना अल्कोहल छुए यह अभिनय किया है। एक मीडिया बातचीत में अभिषेक बच्चन ने ‘घूमर’ में पैडी सर का रोल करते हुए सामने आई परेशानी और चुनौतियों पर बात की। अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘पूरी फिल्म की मेकिंग के दौरान मैंने एक बूंद शराब को हाथ नहीं लगाया’।
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, ‘मैंने बहुत से अभिनेताओं को शराब वाले सीन करते हुए शराब पीते हुए देखा है, क्योंकि इससे उन्हें सीन को वास्तविक दिखाने में मदद मिलती है। लेकिन, मैं कतई ऐसा नहीं करना चाहता था’। अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘एक शराबी शराब के नशे में सबसे अधिक शांत हो सकता है। नशे में होने पर हो सकता है कि उसका खुद पर कंट्रोल न रहे’। बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी भी अहम रोल में दिखाई दी हैं। साथ ही अभिताभ बच्चन भी इसमें कैमियो रोल में नजर आए। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, आप इसे जी5 पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – http://KWK 8: आलिया भट्ट ने लोगों को अपने बारें में गलतफहमियों पर दी जानकारी, खुलासा कर कही ये बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…