Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aaradhya Bachchan Azad Rao Khan Ram Sita Photo: राम-सीता के किरदार में दिखे आजाद राव खान और आराध्या बच्चन, देखें फोटो

Aaradhya Bachchan Azad Rao Khan Ram Sita Photo: राम-सीता के किरदार में दिखे आजाद राव खान और आराध्या बच्चन, देखें फोटो

Aaradhya Bachchan Azad Rao Khan Ram Sita Photo: स्कूल के एक कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान राम-सीता के किरदार में नजर आएं. देखें फोटो.

Advertisement
Aaradhya Bachchan and Azad Rao Khan perform as Ram Sita at Desshera Assembly in school
  • November 11, 2018 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Aaradhya Bachchan Azad Rao Khan Ram Sita Photo: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे आजाद राव खान भगवान राम के किरदार में नजर आए. वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन सीता बनी हुई थीं. दरअसल आराध्या और आजाद एक ही स्कूल (धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल) में पढ़ते हैं और दशहरा असेंबली कार्यक्रम में एक प्ले के लिए उन्हें राम-सीता बनाया गया था. अभिषेक ऐश्वर्या के फैन क्लब के ट्विटर हैंडल से नाटक के फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं.

बॉलीवुड के स्टार किड्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में आराध्या बच्चन और आजाद राव खान ने बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया था. यह उनकी पहली परफॉर्मेंस थी. इस बार स्कूल में दशहरा असेंबली कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पारंपरिक वेशभूषा से सजे आराध्या और आजाद बहुत सुंदर लग रहे हैं. उनके साथ स्कूल के अन्य बच्चों को भी इस नाटक का हिस्सा बनाया गया था. उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.

बताते चलें कि स्कूल में अपनी पहली परफॉर्मेंस में आराध्या बच्चन और आजाद राव खान ने एक गाने ‘रेलगाड़ी’ पर डांस किया था. उनके साथ उनकी क्लास के दूसरे बच्चे भी थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनकी परफॉर्मेंस को स्कूल ही नहीं बल्कि फेसबुक और ट्विटर पर भी काफी सराहा गया था. गौरतलब है कि स्टार किड आराध्या बच्चन अक्सर अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आती रहती हैं. वहीं खान परिवार आजाद राव खान को मीडिया के सामने लाने से हमेशा बचता नजर आया है.

https://twitter.com/AbhiAsh_IndoFc/status/1061448589245734912

https://twitter.com/AbhiAsh_IndoFc/status/1061324187644551168

Aishwarya Rai Bachchan Birthday Party Photos: अभिषेक बच्चन और परिवार के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोवा में मनाया जन्मदिन, मोनोकिनी पहने स्वीमिंग पूल में आईं नजर

 

https://youtu.be/vd_IBDo-_JM

Tags

Advertisement