Abhijeet Bhattacharya on sexual harassment: मी टू कैंपेन के जरिए पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर यौन शोषण के आरोप लगाए. जिस पर सिंगर ने सफाई देते हुए कहा कि वह तो तब पैदा भी नहीं हुए थे और मैं ऐसी लड़कियों को अहमियत नहीं देना चाहता.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हाल में मी टूं कैंपेन के जरिए एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं. वहीं इन आरोपों पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि मुझे किसी ने बताया इस बारे में, तो बता दूं मैं तो उस समय पैदा भी नहीं हुआ था. मैं अपने पूरी जिंदगी कभी पब या बार में नहीं गया. इसीलिए आपने मुझे कभी भी फिल्मी पार्टियों में भी नहीं देखा होगा. मेरा नाम लेकर बेचा जा रहा है अगर किसी को इस का फायदा हो रहा है तो अच्छा है.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कि मैं ऐसे फेट और अगली लड़कियों पर ध्यान नहीं देना चाहता जो 15 मिनट की प्रसिद्धि के लिए ये सब कर रही हैं. कोई मोटा है कोई पतला सब अंटेनशन पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं तो तब पैदा भी नहीं हुआ था. गौरतलब है कि अभिजीत भट्टाचार्य पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद सिंगर ने यह प्रतिक्रिया दी.
गौरतलब है कि एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अभिजीत पर यौन शोषण के आरोप लगाए. महिला ने कहा कि ये घटना साल 1998 की है जब वह कोलकाता में थी. जब वह पहली बार अपने एक दोस्त के जरिए अभिजीत से मिली थी. वह सब पब में थे. तभी अभिजीत ने उनकी कलाई पकड़कर अपने पास खींच लिया था और मेरे कान के पास किस की. साथ ही मैंने जब मैंने अभिजीत के साथ डान्स करने और उनके साथ इंटिमेट होने से इनकार कर दिया तो मुझे गाली भी दी.