बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे के सुपरहिट सीरियल कुमकुम भाग्य पिछले काफी समय से टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है. वहीं कुमकुम भाग्य इन दिनों काफी शानदार ट्रेक पर चल रहा हैं, वहीं आने वाले एपिसोड में प्रज्ञा और अभि की लिपलॉक किस होते हुए दिखाई देगा.
बता दें कि प्रज्ञा और अभि स्टोरी रुम में बंद हो जाते हैं, जहां पर वैंटिलेशन ना होने की वजह से प्रज्ञा को सांस लेने में काफी दिक्कत आती है. वहीं प्रज्ञा सोचती है कि इससे पहले उसे कुछ हो जाए वो अभि को सारी हकीकत बता दे कि कियारा उन दोनो की बेटी हैं, जिसे वह अपनी बेटी ना समझकर इतना प्यार करता है. लेकिन वो कुछ बताती उससे पहले ही वो बेहोश हो जाती है. वही प्रज्ञा के बेहोश होते ही अभि पेरशान हो जाता है. अभि आज भी प्रज्ञा से बहुत प्यार करता है.
प्रज्ञा को बेहोशी की हालत में देखकर प्रज्ञा को बचाने की कोशिश करता है. अभि प्रज्ञा को बाहों में लेकर सोचता रोता है और सोचता है कि कैसे वो उसे कैसे बचा सकता है. इसके बाद अभि प्रज्ञा को अपनी मुंह से सांस देता है जिससे प्रज्ञा को होश आ जाता है. प्रज्ञा को जैसे ही होश आता है अभि को जोर से गले लगा लेती है. वहीं अभि की बहन प्रज्ञा के खिलाफ साजिश रच रही होती है.
शाहरुख खान अपने टीवी शो सर्कस से एक बार फिर छोटे पर्दे पर कर रहे हैं वापसी
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…