Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ड्राइवर लैस कार में पहुंचे अभय देओल ने रिलीज किया मजेदार ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर

ड्राइवर लैस कार में पहुंचे अभय देओल ने रिलीज किया मजेदार ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फेम एक्टर अभय देओल की फिल्म नानू की जानू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनके साथ एक्ट्रेस पत्रलेखा नजर आएंगी जो फिल्म में भूत बनी हुई है. इस ट्रेलर लॉन्च की सबसे खास बात थी अभय देओल की कार. अभय जिस कार से ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे उसमें ड्राइवर नहीं था और कार खुद ही चल रही थी जिसे देखकर सभी लोग सन्न रह गए.

Advertisement
  • March 27, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड ऐक्टर अभय देओल की अगली कॉमिडी फिल्म ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. इस कॉमिडी-हॉरर मूवी का मजेदार ट्रेलर आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. अभय फिल्म में एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं जिससे एक भूतनी को प्यार हो जाता हैं. फिल्म में एक्ट्रेस पत्रलेखा भूतनी का किरदार निभा रही हैं. इस ट्रेलर लॉन्च के इंवेट पर अभय देओल और पत्रलेखा अलग अलग पहुंचे लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात थी अभय की कार. अभय देओल ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ड्राइवरलैस कार में पहुंचकर इवेंट को और भी खास बना दिया. अभय देओल ट्रेलर लॉन्च के लिए अपनी कार में पहुंचे लेकिन इस कार की दिलचस्प बात यह थी कि कार तो चल रही थी लेकिन उसका ड्राइवर नजर नहीं आ रहा था और अभय बगल वाली सीट पर बैठे हुए खुश दिखाई दे रहे थे.

वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए और मीडिया के कैमरे लगातार अभय को छोड़ उनकी ड्राइवरेलैस कार की तस्वीरें खींचे जा रहे थे. वाकई अभय देओल ने इस मौके पर बिना ड्राइवर वाली कार में आकर और भी रोमांचक बना दिया. फराज हैदर निर्देशित इस फिल्म में ‘ओए लकी लकी ओए’ वाली जोड़ी नजर आएगी. फिल्म में अभय देओल के साथ मनु रिषी चड्ढा लीड रोल में हैं. अभय की ‘नानू की जानू’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को साजिद कुरैशी ने डायरेक्ट किया है. अभय देओल आखिरी फिल्म 2016 में ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में दिखे थे. फिल्म में अभय का बिलाल के कैरेक्टर को दर्शकों ने काफी सराहना की थी. अब वे ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में भी नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BgzHVFbnvL9/?utm_source=ig_embed

फिल्म नानू की जानू में दिखेगा अभय देओल और पत्रलेखा की केमिस्ट्री का जलवा, 20 अप्रैल को होगी रिलीज

तेरा इमोशनल अत्याचार अमित त्रिवेदी और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाया था, पर 9 साल छुपाया क्यों ?

Tags

Advertisement