Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhay Deol Post For Nephew Karan Deol: सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास को लेकर चाचा अभय देओल हुए भावुक, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

Abhay Deol Post For Nephew Karan Deol: सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास को लेकर चाचा अभय देओल हुए भावुक, लिखी ये इमोशनल पोस्ट

Abhay Deol Post For Nephew Karan Deol: अभय दोओल ने अपने भजीते और सनी देओल के बेटे करण देओल के लिए बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है. दरअसल, करण देओल बॉलीवुड में फिल्म पल पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. अपने भतीजे को पहली बार पर्दे पर देखने को लेकर काफी सेंटी हो गए हैं.

Advertisement
Abhay Deol Post For Nephew Karan Deol
  • August 4, 2019 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अभय देओल ने अपने भजीते और सनी देओल के बेटे करण देओल के लिए बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है. दरअसल, करण देओल बॉलीवुड में फिल्म पल पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं. अपने भतीजे को पहली बार पर्दे पर देखने को लेकर काफी सेंटी हो गए हैं. जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट लिखा है उन्होंने लिखा है कि 1973 में ब्लैकमेल में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किशोर कुमार द्वारा गाए गाना “पल पल दिल के पास को खूबसूरत राखी के साथ गाया गया है, जिसे मैं काफी पंसद करता हूं और वो हैं मेरे चाचा धर्मेंद्र हैं. मैंने हाल ही में इस गाने को सुना, ये गाने को सुन कर मेरे रोगंटे खड़े हो जाते हैं. कल यानी की 5 अगस्त को करण देओल की फिल्म का टीजर रिलीज होगा. मेरे भाई सनी देओल के निर्देशन में बनी ये फिल्म को देखने के लिए मै काफी उत्साहित हूं. ऐसा लगता है कि कल ही मैंने एक बच्चे के रूप में करण को अपनी बाहों में पकड़ रखा था. वह कैसे बड़ा हो गया है, इतना गर्व और इतना सफल देखकर खुशी हुई.

इस पोस्ट को पढ़कर करण देओल ने भी अपने चाचा को रिप्लाई में थैक्स चाचा लिखा है. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में करण और सहर लांबा साथ दिखाई दिए थे.इस पोस्टर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सनी देओल भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भी अपनी फिल्म को लेकर पोस्ट किया था.


वहीं अभय दोओल की बात करें तो आखिरी बार फिर नेटफिल्कस के वेब सीरीज चॉपस्टिक में नजर आए थे. उन्होंने इम्तीयाज अली की फिल्म सोचा न था में आइशा टाकिया के साथ नजर आए थें. बॉलीवुड की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था.

https://www.instagram.com/p/B0usvJ_JGat/

https://www.instagram.com/p/B0sMCycphFI/

Chhichhore Trailer Celebrity Reaction: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे के ट्रेलर को देख बॉलीवुड सेलेब्स ने कहा-सुपरहिट

Chiranjeevi Sye Raa Narasimha Reddy Movie Release Date : मेगास्टार चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Tags

Advertisement