नई दिल्ली, ‘स्कैम 1992’ के निर्माताओं ने अब इस वेब सीरीज की दूसरी फ्रेंचाइज़ी की घोषणा कर दी है. जिसका नाम ‘स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी’ होने वाला है. इस वेब सीरीज को एक पत्रकार की डायरी को आधार बनाकर बनाया गया है. तो आइये बताते हैं कि आखिर कौन है अब्दुल करीम तेलगी जिसपर बन रही है अगली स्कैम फिल्म.
हिट वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के निर्माता अब इस फिल्म का दूसरा भाग भी अनाउंस कर चुके हैं. जहां सोनीलिव के व्यूअर्स के लिए यह खुशखबरी उत्साहित कर देने वाली है. बता दें, इस बार वेब सीरीज का नाम ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ रहेगा. याद हो इस फ्रेंचाइजी के पहले सीजन में साल 1992 में हुए इंडियन स्टॉक मार्केट स्कैम को दिखाया गया था. जहां इस बार यह कहानी अब्दुल करीम तेलगी के स्कैम पर आधारित होगी. बता दें, अब्दुल को साल 2003 में स्टैंप पेपर घोटाले के लिए जाना जाता है. खुशखबरी यह है कि इस सीजन को भी हर्ष मेहता ही डायरेक्ट करने वाले हैं.
इस सीरीज का पूरा नाम ‘स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी’ रहने वाला है. यह कहानी एक हिंदी किताब पर आधारित होगी. जहां किताब का नाम है ‘रिपोर्टर की डायरी’, इस किताब को पत्रकार संजय सिंह ने लिखा है. मालूम हो संजय सिंह ने ही यह स्कैम स्टोरी मीडिया में ब्रेक की थी. मीडिया हाइलाइट में इस कहानी को लाने का पूरा श्रय संजय सिंह को ही जाता है.
इस कहने के किरदार और ठग की बात करें तो अब्दुल करीम तेलगी पर साल 2001 में स्टैंप पेपर स्कैम का आरोप लगा था. स्कैम की इस कहानी ने पूरे देश को हिला दिया था. इस मामले में अब्दुल करीम तेलगी ने जेल की हवा भी खाई थी. जहां साल 2018 में महाराष्ट्र के नासिक सेशन कोर्ट ने उन्हें और उनके छः अन्य साथियों को आरोपी भी ठहराया था. इस पूरे गिरोह के खिलाफ ठोस सबूत मिले थे. हालांकि अपने इस स्कैम से सुर्खियां बटोरने वाले अब्दुल का निधन साल 2017 में ही हो गया था लेकिन अब उनकी इस कहानी से वह सालों साल जीवित रहने वाले हैं.
अब्दुल करीम तेलगी कर्नाटक के खानापुर का रहने वाला है जिसके पिता इंडियन रेलवे में थे. अब्दुल करीम तेलगी के पिता का निधन उनके बचपन में ही हो गया था. बिना पिता के परिवार को सब्जी, फल और मूंगफली बेचकर गुज़ारा करना पड़ा. वह ट्रेन में अपनी बिक्री किया करते थे. इस दौरान उन्होंने अपनी स्कूलिंग लोकल सर्वोदय विद्यालय से पूरी की. बी कॉम की डिग्री हासिल करने के लिए वह बेलगाम के एक कॉलेज भी गए. ग्रेजुएट होकर जीविका अर्जित करने वह मुंबई गए. मुंबई से पैसा और शोहरत कमाने अब्दुल सऊदी गए. जिसके कुछ सालों बाद वह अपना बिजनेस शुरू करने मुंबई वापस आए. उन्होंने फेस स्टैंप और स्टैंप पेपर का अपना पहले बिज़नेस शुरू किया. इसी बिज़नेस की बदौलत उन्होंने आगे जाकर देश का सबसे बड़ा स्टैम्प पेपर स्कैम किया.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
सूर्य देव का राशि परिवर्तन हर किसी के जीवन में महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। आज…
नेतन्याहू ने कहा कि वो लेबनान के साथ समझौता कर रहे हैं लेकिन अगर हिजबुल्लाह…
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…