Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abcd 3 Release Date: श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Abcd 3 की रिलीज डेट आउट, देंखे वरुण धवन का नया लुक

Abcd 3 Release Date: श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Abcd 3 की रिलीज डेट आउट, देंखे वरुण धवन का नया लुक

Abcd 3 Release Date: श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की अगली फिल्म abcd 3 की रिलीज डेट आउट हो गई है. 8 नवंबर को यह फिल्म रिलीज होगी. इस रिलीज डेट की घोषणा के दौरान वरुण का नया लुक भी सामने आया है. इस फिल्म में श्रद्धा एक पाकिस्तानी डांसर बनी हैं वही वरुण धवन इस फिल्म में एक पंजाबी का किरदार निभा रहे हैं. नोरा फतेही इस फिल्म मे श्रद्धा के साथ डांस करती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
ABCD 3 Release Date Out
  • February 4, 2019 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Abcd 3 Release Date:  वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की सबसे अवेटेड फिल्म Abcd की रिलीज डेट आउट हो चुकी हैं. 8 नवंबर को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में पक्षी के लुक में आपको वरुण धवन नजर आएंगे. इस फोटो पर इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है.

डांसर रैंबो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म abcd पार्ट 3 में आपको इस बार कुछ खास नजर आने वाला है. जी हां दिलबर गर्ल नोरा फतेही इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ जबरदस्त डांस करने वाली हैं. यानी इन दोनों एक्ट्रेस के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन आपको देखने को मिलेगा. इस फिल्म में श्रद्धा एक पाकिस्तानी डांसर की भूमिका अदा करेंगे तो वही वरुण धवन एक पंजाबी का किरदार निभाएंगे.

फिल्म abcd की दुसरी सीरिज में भी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आए थे.एक बार फिर से इस सीरिज के तीसरे पार्ट में इन दोनों की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. थोड़े दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही थी. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इससे पहले इस फिल्म के दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. इस बार इस सीरिज को दर्शक देखने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं. 

Nora Fatehi Signed by T-Series: टी-सीरीज की टीम में शामिल हुईं दिलबर गर्ल नोरा फतेही, प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्मों, वीडियोज में अब होगा इनका जलवा

Shraddha Kapoor troll: डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में श्रद्धा कपूर के इस लुक का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

https://www.youtube.com/watch?v=2Fd-CDYrzTY

Tags

Advertisement