Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aayush Sharma Upcoming Movie Kwatha Role Reveal: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लव यात्री के बाद अब फिल्म क्वाथा में आएंगे नजर, निभाएंगे इस फेमस आर्मी मेजर का किरदार

Aayush Sharma Upcoming Movie Kwatha Role Reveal: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लव यात्री के बाद अब फिल्म क्वाथा में आएंगे नजर, निभाएंगे इस फेमस आर्मी मेजर का किरदार

Aayush Sharma Upcoming Movie Kwatha Role Reveal: 'लवयात्री' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अब अगली फिल्म क्वाथा में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह आर्मी मेजर का रोल निभाते नजर आएंगे. क्वाथा फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है.

Advertisement
Ayush Sharma Signed Movie
  • June 2, 2019 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष शर्मा ने पिछले साल लवयात्री फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यु किया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन कर लिया. इसके बाद आयुष ने मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न के हिंदी रीमेक को साइन किया था. हाल ही में खबर आई है कि आयुष ने एक और फिल्म साइन की है. रीमेक के लिए धूम मचा रहे आयुष को एक बार फिर बिल्कुल नए रूप में देखा जा सकता है. पिंकविला की रिपोर्टस के मुताबिक आयुष ने जिस फिल्म को साइन किया है उसका नाम क्वाथा है. जो कि एक प्रेरणादायक फिल्म है और यह फिल्म मणिपुर के छोटे से शहर क्वाथा के इर्द-गिर्ज घूमती है.

इस फिल्म में आयुष आर्मी मेजर का किरदार निभाते नजर आएंगे. क्वाथा फिलम सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन करण ललित बूटानी करेंगे जिन्होंने साल 2018 में फेमस फिल्म का निर्देशन किया था. आयुष को अपने प्रोजेक्ट के साथ रचनात्मक रूप से शामिल होने के लिए जाना जाता है. उन्होंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें यह बहुत पसंद आई और तुरंत ही इस फिल्म के लिए हां बोल दिया. फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कुछ समय फिल्म की टीम के साथ बिताया.

इस साल सितंबर के आसपास क्वाथा की शूटिंग को शुरू किया जाएगा और अगले साल 2020 में रिलीज किया जाएगा. यह आयुष की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी. ‘मुलशी पैटर्न’ की हिंदी रीमेक को फिलहाल रिलीज नहीं किया गया है. नॉर्थ-ईस्ट ने हमेशा हिंदी फिल्मों में उन्हें दरकिनार करने की शिकायत की है. उनका कहना है कि उनकी समस्याओं को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाता है. यह फिल्म नॉर्थ ईस्ट में होने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting: एक्टर आमिर खान और फिल्म निर्माता भूषण कुमार गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल की शूटिंग अगले साल करेंगे शुरू

Hritik Roshan Tiger Shroff Upcoming Movie Title Name: सुपर 30 स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म का नाम हो सकता है फाइटर्स, दिखेंगे हैरतअंगेज स्टंट

Tags

Advertisement