Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लवरात्रि के लिए आयुष शर्मा और वरीना की ये रोमांटिक फोटो देख सलमान खान की बहन अर्पिता खान को हुई जलन !

लवरात्रि के लिए आयुष शर्मा और वरीना की ये रोमांटिक फोटो देख सलमान खान की बहन अर्पिता खान को हुई जलन !

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ईरानी मूल की मॉडल वरीना के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि के लिए आयुष शर्मा और वरीना को पसंद किया गया हैं. वहीं आयुष शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारी में भी लग गए है. आयुष ने अपनी और वरीना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद यूजर्स ने दोनों की जोड़ी और आयुष की पत्नी अर्पिता शर्मा को ट्रॉल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Warina hussain opposite aayush sharma film Loveratri
  • February 8, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान बॉलीवुड में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते है.  हाल ही में उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्हें लड़की मि गई है,हालांकि इसके बाद उन्होंने ये साफ कर दिया था कि लवरात्रि में आयुष शर्मा के लिए उन्होंने हिरोइन तलाश कर ली है. वरीना की फोटो के साथ उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी. सलमान अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लवरात्रि से आयुष शर्मा और वरीना को लॉन्च कर रहे हैं. आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के पति हैं. आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी और वरीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा है खूब मस्ती और बहुत सारा लाफ्टर ही लवरात्रि है. फोटो में आयुष ने वरीना को पीछे से पकड़ा हुआ है. दोनों फोटो में एकदम परफेक्ट कपल लग रहे हैं. उनकी फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि आयुष और वरीना को साथ में देख कर अर्पिता जल रही होगी, तो वहीं कुल यूजर्स ने बोला अर्पिता को इनकी जोड़ी से काफी जलन हो रही होगी. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म में भी इन दोनों नई जोड़ी को पसंद किया जाएगा.

सलमान खान अपने जीजा के लिए पिछले काफी टाइम से हीरोइन की तलाश कर रहे थे. सलमान खान को किसी नए चेहरे की तलाश थी. फिर उन्हें वरीना मिली है. वरीना के पिता ईरानी और मां अफगानी हैं. वरीना ने साल 2013 से मॉडिलंग कर रही हैं. वरीना इससे पहले कई विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. इससे पहले सलमान खान ने कैटरीना कैफ को लॉन्च किया था. जो कि आज बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में से एक हैं. अब तक भाईजान बॉलीवुड में कई लोगों का करियर बना चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Be7OXZZnfGV/?taken-by=aaysharma

https://www.instagram.com/p/Be2bGdun3i2/?taken-by=aaysharma

ये भी पढ़े

दुनिया की दूसरी सबसे सेक्सी एशियाई महिला निया शर्मा अपनी खूबसूरती के लिए करती हैं शेविंग ! यकीन न हो तो देख लीजिए सबूत

सलमान खान समेत इन सितारों ने विलेन बनकर भी लूटा दर्शकों का दिल

Tags

Advertisement