Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aayush Sharma Quits Twitter: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने छोड़ा ट्विटर, वजह जान आप भी कहेंगे इंसान हो तो ऐसा

Aayush Sharma Quits Twitter: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने छोड़ा ट्विटर, वजह जान आप भी कहेंगे इंसान हो तो ऐसा

Aayush Sharma Quits Twitter: सलमान खान के बहनोई और लवरात्री फेम अभिनेता आयुष शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. आयुष की गिनती उन ऐक्टरों में होती है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए हमेशा अपने प्रशंसकों के टच में बने रहते है. लेकिन एक फीमेल फैन पर की गई तीखी टिप्पणियों से नाराज हो कर आयुष ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
  • December 13, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. फिल्म लवरात्री से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके आयुष शर्मा ने अपने आकिरी ट्विटर पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. आयुष शर्मा ने अपने आखिरी ट्विटर पोस्ट में लिखा कि हाल में मैं ट्विटर के जरिए सभी लोगों से जुड़ रहा था, उनसे बातें कर रहा था. लेकिन कुछ दिनों पहले मेरे प्रति कोई राय रखने वाली एक लड़की का ट्विटर पर मजाक बनाया गया. लोगों ने उसे अपमानित किया. यह मेरे लिए कल्पना से परे था और मैं इसके खिलाफ हूं. मेरा मानना है कि हर किसी को अपनी राय रखने की स्वतंत्रता है. प्रशंसक चाहे वो मेल हो या फीमेल, किसी अन्य की राय पर सवाल उठाना गलत है. सोशल मीडिया पर पब्लिक फोरम में कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए. इस घटना पर मैं अपना फैसला ले चुका हूं. मैं ट्विटर को कुछ दिनों के लिए छोड़ रहा हूं. मैं अपने सभी दोस्तों से बस यहीं कहना चाहता हूं कि वो प्यार और आदर का भाव अपने अंदर रखे.

आयुष शर्मा के इस ट्ववीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजरों ने उनके कदम को सही तो चंद यूजरों ने आयुष के फैसले पर निराशा जाहिर की. मुनाज्जा मिर्जा नाम की एक यूजर ने लिखा कि भाई आप किसी की गलती की सजा अपने सब फैन को मत दो. वहीं जफरुल अनम नामक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हों. वहीं अर्पित खरे नामक राशमी तिवारी जैसे यूजरों ने आयुष के कमद को सही बताया.

https://twitter.com/aaysharma/status/1073087844153987073

https://twitter.com/chiragmahayan/status/1073166330327678976

बताते चले कि आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति है. हाल ही में आई फिल्म लवरात्री के जरिए आयुष बॉलीवुड में इंट्री कर चुके है. आगे आयुष संजय दत्त के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले है. आयुष और संजय की जोड़ी वाली इस फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड पर आधारित है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. देखना है अपने पहले फिल्म में नाकाम रहे आयुष अगले फिल्म में कितना सफल हो पाते हैं.

Sanjay Dutt Aayush Sharma Gangster Film: अब संजय दत्त के साथ गैंगस्टर फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा 

Bigg Boss 12 Eviction: वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान करेंगे जसलीन मथारु और मराठी बिग बॉस विजेता मेघा धड़े को घर से बेघर 

Tags

Advertisement