• होम
  • मनोरंजन
  • Aayush Sharma: लगातार फ्लॉप फ़िल्मों के बाद अब तलाक की अफवाहों पर आयुष शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी

Aayush Sharma: लगातार फ्लॉप फ़िल्मों के बाद अब तलाक की अफवाहों पर आयुष शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी

मुंबई : अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पिछले कुछ दिनों से फिल्म रुसलान को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दर्शकों द्वारा भी इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया है. दरअसल आजकल आयुष की फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी चर्चा […]

Aayush Sharma:
inkhbar News
  • May 10, 2024 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई : अभिनेता सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा पिछले कुछ दिनों से फिल्म रुसलान को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दर्शकों द्वारा भी इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया है. दरअसल आजकल आयुष की फिल्मों से ज्यादा उनकी शादी चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक की अफवाहों पर बात की है.

also read

iPhone में आया नया फीचर, जानें क्या है Circle to Search

सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने कहा

Aayush Sharma cried when 'Loveyatri' flopped

Aayush Sharma

आयुष शर्मा और अर्पिता खान ने 2014 में शादी की थी,और शादी के बाद तलाक की कई अफवाहें उड़ीं है. अब खुद आयुष शर्मा ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इन अफवाहों पर खुलकर बात की है. बता दें कि एक पुरानी घटना को याद करते हुए, आयुष ने कहा है कि वो एक बार अपने बेटे के साथ डिनर पर गए थे जब पपराज़ी ने उन्हें सवाल पूछने के लिए घेर लिया था.

पपराज़ी ने उनसे पूछा कि क्या वो तलाक ले रहे हैं, ये सुनकर आयुष दंग रह गए, इस हैरान कर देने वाले सवाल को सुनने के बाद आयुष घर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता खान से भी यह सवाल किया कि क्या वो तलाक देने वाली है, आयुष ने बताया कि वो दोनों इस बात पर जमकर हंसे थे.

लगातार फिल्में हुई फ्लॉप

बता दें कि फिल्म ‘रुसलान’ का निर्देशन करण एल भूटानी ने किया है. ये एक एक्शन फिल्म है. आयुष को उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म हर एक दिन दर्शकों के लिए तरसती रही. इसका बजट 25 करोड़ रुपये का बताया गया था. फिल्म ‘रुसलान’ बॉक्स ऑफिस पर इसका आधा भी नहीं कमा पाई है. फिल्म का निर्माण श्री सत्य साई आर्ट्स ने किया है. आयुष के साथ ही सुश्री श्रेया मिश्रा और जगपति बाबू ने भी फिल्म में काम किया है.

also read

Alert: अब आप बिना मोबाइल नंबर के भी जीमेल में ऑन कर सकते हैं 2FA, ऐसे करें