Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: बादशाह के लेटेस्ट गाने ‘तेरा बज़ मुझे’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 55 लाख व्यूज

Video: बादशाह के लेटेस्ट गाने ‘तेरा बज़ मुझे’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 55 लाख व्यूज

'डीजे वाले बाबू' और 'अभी तो पार्टी' जैसे गानों से धमाल मचा चुके बादशाह और आस्था गिल ने एक बार फिर हाथ मिलाया है. दोनों का गाना 'बज़' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में बिग बॉस 11 फेम प्रियंका शर्मा भी पहली बार नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Aastha Gill Buzzm feat Badshah Priyank Sharma Music Video
  • April 13, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों रैपर्स का बोल बाला है. गुरु रंधावा, हनी सिंह और बादशाह के गानों को लोगों ने हमेशा पसंद किया है. अलग बीट्स और लिरिक्स ने युवाओं के बीच इनके गानों का क्रेज बढ़ा रखा है. रैपर बादशाह के गानों को हमेशा यंग जनरेशन ने पसंद किया हैं. ‘डीजे वाले बाबू ‘ गाने के जबरदस्त हिट के बाद उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी सिंगिग से युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं. बादशाह के साथ मिलकर पंजाबी सिंगर आस्था गिल का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही 24 घंटे के भीतर ये गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है. बादशाह और आस्था गिल का नया वीडियो सॉन्ग ‘बज़’ यूट्यूब पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, इस गाने में बिग बॉस सीजन 11 के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.

वहीं, आस्था गिल ने भी डीजे वाले बाबू गाने के साथ ही बादशाह के साथ डेब्यू किया था. बादशाह एक बार फिर अपने पुराने स्टाइल में म्यूजिक लवर्स के बीच हिट हो रहे हैं. गाने को अब तक 55 लाख लोग देख चुके हैं. तीन मिनट के इस वीडियो में प्रियांक शर्मा और आस्था गिल के बीच रोमांटिक ट्रेक भी देखने को मिल रहा है. बिग बॉस के बाद प्रियांक शर्मा पहली बार इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं. आस्था गिल का यह पहला पॉप सॉन्ग है. बादशाह अपने पुराने वाले स्टाइल में रैप करते हुए काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. आस्था और प्रियांक का स्वैग भी किसी से कम नहीं है. सोनी म्यूजिक इंडिया ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे किए 16 साल, फैंस ने कुछ इस तरह से किया याद

October Movie Review: जानिए क्यों देखें वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर

Tags

Advertisement