Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता सेन ने शुरू की आर्य-3 की शूटिंग, हाथ में पिस्तौल लेकर फैंस को दी जानकारी

सुष्मिता सेन ने शुरू की आर्य-3 की शूटिंग, हाथ में पिस्तौल लेकर फैंस को दी जानकारी

मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने कम ही फिल्मों में काम किया है। इस बीच एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! आर्या की सक्सेस के बाद सुष्मिता एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रेडी […]

Advertisement
  • January 30, 2023 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभिनेत्री ने कम ही फिल्मों में काम किया है। इस बीच एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! आर्या की सक्सेस के बाद सुष्मिता एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए रेडी हैं। आपको बता दें, सुष्मिता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल, अभिनेत्री की मच अवेटेड वेब सीरीज आर्या 3 का फर्स्ट लुक सामने आया है। नए सीजन में सुष्मिता सेन दमदार लुक में नजर आ रही है। सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा अभिनेत्री ने ये जानकारी दी है कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

नहीं मिला अपडेट

इस वीडियो में सुष्मिता सेन के हाथ में गन नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- वो वापस आ गई है मतलब बिजनेस। वेब सीरीज आर्य-3 की शूटिंग शरू हो चुकी है, जल्द सीरीज हॉटस्टार पर शुरू होगी। टीज़र में सुष्मिता के सनग्लासेस और उनका लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस दिख रहा है। सोशल मीडिया फैंस को आर्य का फर्स्ट लुक बेहद पसंद आया। हालांकि अभी सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खास अपडेट नहीं आया है।

ताली का लुक

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई सीरीज ताली का फर्स्ट लुक शेयर किया था। ताली सीरीज में वो ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार प्ले कर रही हैं। सुष्मिता फोटो में साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर बदले हुए अंदाज में दिखीं थी। ऐसा पहली बार होगा जब सुष्मिता किसी ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आएंगी।

2020 आया था पहला सीजन

बता दें कि जून 2020 में आर्या वेब सीरीज से सुष्मिता ने ओटीटी में डेब्यू किया था। सीरीज में एक्ट्रेस के रोल को दर्शकों द्वारा खूब किया गया, दोनों सीजन के बैक टू बैक सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन तैयार करने का निर्णय लिया। इस सीरीज में सुष्मिता के अलावासिकंदर खेर भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement