• होम
  • मनोरंजन
  • शादी में आरती सिंह ने अपनी मां जैसा किया था श्रृंगार, देखें तस्वीरें में….

शादी में आरती सिंह ने अपनी मां जैसा किया था श्रृंगार, देखें तस्वीरें में….

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में दीपक चौहान से शादी रचाई थी. वहीं उनकी शादी 25 अप्रैल को हुई है. तभी से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव दिखती हैं और साथ ही साथ […]

Aarti Singh did makeup like her mother in the wedding, see pictures...
inkhbar News
  • May 12, 2024 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में दीपक चौहान से शादी रचाई थी. वहीं उनकी शादी 25 अप्रैल को हुई है. तभी से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव दिखती हैं और साथ ही साथ अपनी शादी की झलकियां फैंस के साथ शेयर भी करती है. बता दें कि आरती ने अब तक अपने प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर अपनी पहली रसोई तक ही फैंस को झलक दिखाई हैं. वहीं आज मदर्स डे के मौके पर आरती ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर भी शेयर की है.

 

आरती की मां ने बिंदी लगाई हुई हैं

 

दरअसल आप जो फोटो देख रहे है उसमें आर्ती की मां ने बिंदी लगाई हुई हैं, उसी तरह आर्ती ने भी अपनी शादी में बिंदी लगाई थीं. इसी बात को एक्ट्रेस ने ये फोटो के जरिए बताना चाहा हैं. आरती ने कैप्शन में लिखा है कि अपनी मां जैसी.. मैंने ये बिंदी बिल्कुल अपनी मां जैसी ही लगाई थी. मेरी मां की आत्मा आज बहुत खुश होगी. मुझे पता है मां की आत्मा मेरे आस-पास हैं और मुझे आशीर्वाद दे रही है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मम्मा. काश मेरी एक फोटो आपके साथ होती. हैप्पी मदर्स डे मम्मी.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

लोगों ने किया कमेंट

 

आरती की इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए हैं. बता दें कि आरती की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कमेंट किया है कि पूरी. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है कि बहुत किस्मत वाले होते है वो जिनका चेहरा मां की तरह होता है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मुझे सबसे अच्छी बिंदी ही लगी.

 

 

ये भी पढ़ें: ज़िम्बाब्वे को पहला झटका कब लगा…. जाने यहां पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन देश की पीएम मुस्लिम महिला बनेगी, वो दिन जरूर आएगा…