Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘औरों में कहां दम था’ : अजय और तब्बू की फिल्म का कैसा रहा रिस्पांस

‘औरों में कहां दम था’ : अजय और तब्बू की फिल्म का कैसा रहा रिस्पांस

मुंबई: अजय देवगन इस साल अपने फिल्मों के चलते खूब चर्चा में रहे हैं। साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘शैतान’ आई, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद ‘मैदान’ रिलीज हुई, जिसकी कहानी बेहतरीन थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। इसके बाद, सबकी नज़रें ‘औरों में कहां दम था’ पर टिकी […]

Advertisement
auro mein kaha dam tha
  • August 2, 2024 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: अजय देवगन इस साल अपने फिल्मों के चलते खूब चर्चा में रहे हैं। साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘शैतान’ आई, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद ‘मैदान’ रिलीज हुई, जिसकी कहानी बेहतरीन थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। इसके बाद, सबकी नज़रें ‘औरों में कहां दम था’ पर टिकी थीं। फिल्म अब सिनेमाघरों में है, लेकिन इसे मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म देखकर कुछ लोग निराश

तबू और अजय देवगन ने इस फिल्म में दसवीं बार साथ काम किया है, जिससे उम्मीदें और बढ़ गई थीं। कुछ लोग इस रोमांटिक कहानी को पसंद कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग निराश हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाओं की भरमार है।

केमिस्ट्री भी अच्छी है

एक यूजर ने लिखा कि “नीरज पांडे से बेहतर उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने निराश किया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पहला हिस्सा ठीक था, लेकिन सेकंड हाफ मनोरंजक है, कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं। तबू और अजय देवगन की केमिस्ट्री भी अच्छी है।”

टीवी शो फिल्म से बेहतर

कुछ लोग नीरज पांडे की पिछली फिल्मों ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ से तुलना करते हुए इस फिल्म को कम मान रहे हैं। एक यूजर ने यहां तक कहा कि टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ इस फिल्म से बेहतर है।

क्लाइमैक्स पसंद आया

सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी आलोचना मिल रही है। एक यूजर ने कहा कि “इस बार हिंदी फिल्मों का कलेक्शन उतना ही होगा जितना आमतौर पर साउथ की डब फिल्मों का होता है।” हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म का क्लाइमैक्स पसंद आया, जो अजय देवगन ने एक ‘Ask Me Anything’ सेशन में भी बताया गया था।

ये भी पढ़ें: ‘सन ऑफ सरदार-2’ को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए अजय देवगन संग 14 बड़े सितारे कमर कसी

Advertisement