नई दिल्ली : बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया. इस फिल्म में अभिनेत्री का एक आइटम सॉन्ग है. ये आइटम सॉन्ग आइकॉनिक सॉन्ग ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ का रीमिक्स वर्जन हैं. इस गाने की बात करें तो मलाइका के सेन्शुअस मूव्ज ने इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच जहां मलाइका को फैंस से खूब पार मिल रहा है दूसरी ओर पाकिस्तान में इस रीमिक्स सॉन्ग के क्रिएशन पर बवाल मच गया है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
ये बवाल किसी सोशल मीडिया यूज़र्स ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेलेब्स द्वारा मचाया गया है. दरअसल ‘आप जैसा कोई’ के रीमिक्स वर्जन से पाकिस्तान फ़िल्मी सितारे नाराज़ हैं. पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में शुमार अदनान सिद्दीकी ने यही नाराज़गी अपने ट्वीट से जाहिर की है. इस ट्वीट में अदनान ने लिखा- ‘क्या हवा में कुछ है जो अचानक दुनिया परफेक्ट क्लासिक्स को बर्बाद करने पर तुली है? यहा तक कि री-क्रिएशन के लिए भी टैलेंट की जरूरत होती है. नाजिया हसन भी अपनी कब्र में करवट ले रही होंगी. #AapJaisaKoi.’ बता दें, पहले भी पाक अभिनेता अदनान सिद्दीकी बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने, रीमेक बनाने पर भड़क चुके हैं.
फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का पॉपुलर सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ रीमिक्स वर्जन है. जहराह एसखान और आल्तमश फरीदी ने इस गाने को गाय है. जबकि इसके लीरिक्स तनिष्क बागची और इंडीवार ने लिखे हैं. बता दें, ये गाना फिल्म कुर्बानी में ओरिजिनल आया था. ओरिजनल गाना पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन ने गाया था साल 2000 जिनका देहांत हो गया था. नाजिया के गाए आइकॉनिक सॉन्ग्स लोगों के पसंदीदा हैं. नाजिया की गायिकी के फैन अब आइकॉनिक गाने का रीमिक्स वर्जन देख कर नाराज़ हैं.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…