Advertisement

Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun : अजय देवगन के एक्शन ड्रामा से डरे आनंद महिंद्रा, मांगी Z सिक्योरिटी

Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun नई दिल्ली, Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun आनंद महिंद्रा को अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अच्छी बातों को शेयर करते रहते हैं. जहां इस बार वह बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ हंसी मज़ाक करते नज़र आये. ट्विटर पर […]

Advertisement
Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun : अजय देवगन के एक्शन ड्रामा से डरे आनंद महिंद्रा, मांगी Z सिक्योरिटी
  • February 16, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun

नई दिल्ली, Aanand Mahindra Tweet On Ajay Devgun आनंद महिंद्रा को अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अच्छी बातों को शेयर करते रहते हैं. जहां इस बार वह बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ हंसी मज़ाक करते नज़र आये.

ट्विटर पर चल रहा है मज़ाक

कुछ दिनों पहले अजय देवगन को लेकर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने अजय देवगन के महिंद्रा ट्रक एंड बस की एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान नाराज़ होने की बात बताई थी. अब उनके इसी ट्वीट को लेकर दोनों में ट्विटर पर मज़ाकियां अंदाज़ देखने को मिल रहा है.

शहर छोड़ने चले महिंद्रा

बताते चलें कि अजय देवगन महिंद्रा ट्रक एंड बस के ब्रांड अम्बैसडर हैं. पिछेल दिनों महिंद्रा ट्रक एंड बस के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उनकी स्क्रिप्ट को बार-बार बदले जाने पर उन्होंने नाराज़गी जताई तो आनंद महिंद्रा ने भी बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, कि ‘मुझे अब जल्द ही ये शहर छोड़ना है अजय देवगन अपना आपा खो चुके हैं, वह जल्द ही ट्रक लेकर मेरे पीछे आते ही होंगे.’ अब ये मज़ाक एक कदम और आगे बढ़ गया है जहां आनंद महिंद्रा Z सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं.

हंसी मज़ाक का चल पड़ा दौर

अजय देवगन ने आनंद महिंद्रा के शहर छोड़ने वाले ट्वीट को लेकर जो जवाब दिया है उसमें वह अपने सिग्नेचर स्टाइल में दो ट्रकों पर सवार हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आनंद महिंद्रा मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं’. जिसपर आनंद महिंद्रा ने मज़ाकिया अंदाज़ में ही. जवाब दिया है, कि मैं अपने बुलेट प्रूफ सूट में तैयार हुन साथ ही मैने Z सिक्योरिटी की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement