आमिर खान के EX ससुर का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सुपरस्टार

नई दिल्ली: आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है. रीना दत्ता के पिता ने बुधवार यानी 2 अक्टूबर को आखिरी सांस ली. मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. अभिनेता आमिर खान रीना दत्ता के घर पहुंचे हैं. इस दौरान एक्टर की आंखें नम नजर […]

Advertisement
आमिर खान के EX ससुर का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सुपरस्टार

Aprajita Anand

  • October 2, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता का निधन हो गया है. रीना दत्ता के पिता ने बुधवार यानी 2 अक्टूबर को आखिरी सांस ली. मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. अभिनेता आमिर खान रीना दत्ता के घर पहुंचे हैं. इस दौरान एक्टर की आंखें नम नजर आ रही हैं. आमिर खान की मां रीना दत्ता भी उनके पिता को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची हैं.

आमिर की मां ने भी दी श्रद्धांजलि

जानकारी मिली है कि 2 अक्टूबर को आमिर के पूर्व ससुर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ससुर के निधन की खबर मिलते ही एक्टर अपनी मां के साथ अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के दुख में शामिल होने पहुंचे. रीना दत्ता के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आमिर खान की मां भी उनके साथ पहुंचीं. इस वीडियो में एक्टर गम में डूबे नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

1986 में रीना से शादी हुई

बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. रीना दत्ता एक हिंदू परिवार से हैं। शादी के बाद भी दोनों अलग-अलग धर्मों का पालन करते थे. रीना के पिता वायुसेना अधिकारी थे। कहा जाता है कि उनके पिता को ये शादी कभी मंजूर नहीं थी. आमिर और रीना का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका. साल 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा.

किरण राव से की दूसरी शादी

रीना दत्ता से रिश्ता खत्म करने के बाद उनकी मुलाकात किरण राव से हुई. आमिर से अलग होने के बाद रीना दत्ता ने कभी शादी नहीं की. किरण राव के साथ भी आमिर का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. ये दोनों भी जल्द ही अलग हो गए. हालाँकि, आज भी ये तीनों बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं. तलाक के बाद भी उनके बीच अच्छे रिश्ते हैं.

Also read….

ईरानी हमले के बाद गुस्से में लाल वाइडेन पहुंचे वॉर रूम, मिसाइल्स को मार गिराने का दिया आदेश!

Advertisement