Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह

आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह

ईरा ने यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की. ईरा ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि उनका शोषण हो रहा है. उन्हें यह बात समझने में काफी समय लग गया कि वह जो महसूस कर रही है. वह असल में शोषण है

Advertisement
ira khan
  • December 2, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसे पहलू होते हैं जो जीवन पर बहुत गहरा असर डालते हैं. शोषण भी उन्हीं में से एक है. यौन शोषण का दर्द वह लोग अच्छे से समझ सकते है. जिनके साथ ये हुआ हो. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इस दर्द से जिंदगी में एक बार गुजरते है. #Metoo जैसे आंदोलनों ने दिखा दिया है कि ये समस्या कितनी बड़ी है. जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. यह किसी भी वर्ग के लोगों के साथ हो सकता है. आमिर खान की बेटी इरा खान ने बताया कि 14 साल की उम्र में उनके साथ कैसे यौन शोषण हुआ था.

ईरा का शोषण जान-पहचान

ईरा ने यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की. ईरा ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि उनका शोषण हो रहा है. उन्हें यह बात समझने में काफी समय लग गया कि वह जो महसूस कर रही है. वह असल में शोषण है. ईरा ने बताया कि उनका यौन -शौषण एक दिन नहीं हुआ. ये होते रहता था क्योंकि उनका शोषण जान-पहचान वाला इंसान कर रहा था. इसलिए ईरा को इस बात को समझने में काफी समय लग गया. जब उन्हें समझ में आया तब वह खुद को बोझ समझने लगी थी.

डिप्रेशन का शिकार

ईरा ने बताया कि जब वह बड़ी हो रही थी. तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. जिसका उन पर गहरा असर हुआ. वह डिप्रेशन का शिकार हो गई. उन्हें जीने का मन नहीं करता था. ईरा ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगने लगा था कि वह सुबह नहीं उठेंगी. वह रोज 10 से 12 घंटे सोती थीं. ईरा ने कहा कि उस दौरान उन्हें भंयकर डिप्रेशन हुआ था. वह आज भी इससे डरती है.

ये भी पढ़े: किसानों ने दिल्ली में संसद घेराव का ऐलान किया, तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान फेंगल का गहरा दबाव

Advertisement