Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan: काम के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं आमिर खान, गिरिजा ओक ने किया खुलासा

Aamir Khan: काम के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं आमिर खान, गिरिजा ओक ने किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. बता दें कि इस समय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. बता दें कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से आमिर फिल्मों में अपना वापसी करने वाले है. साथ ही काम के प्रति […]

Advertisement
Aamir Khan
  • November 4, 2023 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे. बता दें कि इस समय अभिनेता अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. बता दें कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से आमिर फिल्मों में अपना वापसी करने वाले है. साथ ही काम के प्रति आमिर के जुनून की अक्सर सराहना भी की जाती है. हालांकि ‘तारे जमीन पर’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री गिरिजा ओक ने आमिर को लेकर बहुत से खुलासे किए हैं.

तारे जमीन पर'मध्ये दिसली नसती गिरीजा ओक, ही बॉलिवूड अभिनेत्रीला ऑफर करण्यात  आली होती भमिका - girija oak was not first choice for aamir khan taare  zameen par movie know more facts -
गिरिजा ओक ने बताया कि…

अभिनेता आमिर खान को लेकर गिरिजा ओक ने बताया कि ‘तारे जमीन पर’ के सेट पर गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने इसकी परवाह नहीं की थी, और उनका पूरा ध्यान अगले सीन पर था. बता दें कि अभिनेत्री गिरिजा ओक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थीं और अभिनेत्री ने बताया कि आमिर और शाहरुख स्वभाव से बहुत अलग-अलग हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनके काम के प्रति उनका जुनून लगभग समान है.

अभिनेत्री ने आगे बताया है कि ‘किसी ने उनका हाथ पकड़ लिया था और ड्रेसिंग कर रहा था, तब आमिर अगला सीन तय करने में बहुत व्यस्त थे. हालांकि वो उस कट से ज्यादा परेशान नहीं थे, लेकिन बाकी सभी लोग बहुत डरे हुए नज़र आ रहे थे. हालांकि जब हाथ की ड्रेसिंग की जा रही थी, तब आमिर अगले सीन को मैनेज करने के लिए डायरेक्शन दे रहे थे, जो उन्हें शूट करना था. बता दें कि ड्रेसिंग हो जाने के बाद उन्होंने शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए कहा और मैं आश्चर्यचकित थी कि बुरी तरह से चोट लगने के बावजूद वो जागरूकता के 7वें स्तर पर थे’.

KWK 8: ‘कॉफी विद करण 8’ के नए प्रोमो में दिखी मेहमानों की झलक, अनन्या-आदित्य के डेटिंग की खबरों पर लगी मुहर

Advertisement