नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो कई एक्टर आए और गए लेकिन किशोर कुमार ने अपनी गायकी और एक्टिंग के दम पर जो नाम कमाया उसका कोई जवाब नहीं है। आज की पीढ़ी भी इस महान कलाकार से प्रेरणा लेती है। फिल्मों में आज का दौर बायोपिक का है। कई बड़ी हस्तियों की बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं। अब किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर चर्चा चल रही है। डायरेक्टर अनुराग बसु इस पर काफी समय से काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म में लीड रोल के लिए आमिर खान से संपर्क किया है।
सुपरस्टार आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया था। लेकिन एक बार फिर वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बन रही फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग पूरी कर ली है। अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं और अब उन्हें एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग बसु ने इस बायोपिक के बारे में आमिर खान से बात की है।
सूत्र ने बताया- अनुराग बसु भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे हैं। यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बहुत करीब है और उनके मन में यह आइडिया काफी समय से है। इससे पहले भी उन्होंने इस फिल्म के लिए कुछ एक्टर्स को अप्रोच किया था लेकिन बात नहीं बनी। अब एक बार फिर उन्होंने इस आइडिया पर काम करना शुरू किया है और लगता है कि इस बार बात बन जाएगी। आमिर खान खुद किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन रहे हैं और इस बायोपिक के बनने से खुश हैं। फिल्म को थोड़े अलग तरीके से बनाने की कोशिश की जा रही है, जो आमिर को सबसे ज्यादा पसंद आया।
आमिर खान के पास इस समय कई फिल्में हैं। जहां किशोर कुमार की बायोपिक, उज्ज्वल निगम की बायोपिक और राजकुमार संतोषी की कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ गजनी 2, जोया अख्तर की फिल्म और लोकेश कनगराज की फिल्म पर अभी काम चल रहा है और इनकी स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है। वहीं अगर अनुराग बसु की बात करें तो वह फिलहाल त्रिप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन के साथ एक प्रेम कहानी पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…