Aamir Khan Girlfriend: अमीर खान ने अपने जीवन को लेकर एक खुलासा किया है. आमिर अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर चाइना में गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं. इस खुलासे से दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दोनों को एक साथ इवेंट में देखा गया है.
आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जो चाइना का है. इस वीडियो में दोनों एक साथ काफी प्यारे दिखाई दे रहे हैं. आमिर ब्लैक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और उन्होंने शॉल भी ओढ़ रखी है जो सुंदर दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर गौरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5
— 𝓙𝓾𝓵𝓵𝓮𝓸𝓿𝓸 (@ITSS_ALLGOODMAN) April 12, 2025
वीडियो में आमिर खान और गौरी के साथ एक्ट्रेस मा ली और एक्टर शेन टेंग भी हैं. बताया जा रहा है कि आमिर की चाइना में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. चाइना में आमिर खान की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं. आमिर की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने वहां काफी अच्छी कमाई की थी.
बताया गया है कि गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनका सलून का बिजनेस भी है. गौरी आमिर खान के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी में भी काम करती हैं. दोनों 25 साल से जानते हैं. एक दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं. गौरी की पहली शादी का एक 6 साल का बच्चा भी है.
आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो लाल सिंह चड्ढा के बाद से किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं.आमिर खान इस साल एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. जिसका नाम है ‘सितारे जमीन पर.’ लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा की पूछताछ में मेजर इकबाल और समीर का खुलासा, आखिर कौन हैं ये दोनों… हुआ खुलासा