बॉलीवुड में आमिर खान जायरा वसीम की फिल्धम सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म ने धमाकेदार कमाई की थी. अब चीन में भी फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है. जायरा वसीम और आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार चीन के बॉक्स ऑफिस पर महज चार दिनों में 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. चीन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही सीक्रेट सुपरस्टार महज 25 करोड़ के बजट में बनी थी. शुक्रवार को 6.89, शनिवार को 10.54, रविवार को 9.87 और सोमवार को 4.97 मिलियन यानी अब तक फिल्म ने 205.99 करोड़ की कमाई कर ली है.
मुंबई. आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉलीवुड में कमाई के तो सारे रिकॉर्ड तोड़े ही थे अब चीन में भी फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है. सीक्रेट सुपरस्टार ने उनकी पिछली फिल्म दंगल को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जायरा वसीम और आमिर खान स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को चीन में दंगल से भी बेहतर रिस्पॉस मिल रहा है. चीन के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने महज चार दिनों में 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. जी हां 25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म चीन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
जायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में शामिल हो जाएगी. पिछले चार दिनों की कमाई पर गौर करे तो शुक्रवार को 6.89, शनिवार को 10.54, रविवार को 9.87 और सोमवार को 4.97 मिलियन यानी अब तक फिल्म ने 205.99 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें, चीन में आमिर खान और उनकी फिल्मों की काफी पॉपुलर है. उनकी पिछली फिल्म दंगल ने भी चीन में 1200 करोड़ के लगभग कमाई की जो सुपरहिट रही थी. लिहाजा, अब सीक्रेट सुपरस्टार से उससे भी ज्यादा की कमाई की उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन को भी पीछे छोड़ देगी. जाहिर है आमिर खान का स्टारडम चीन में भी हावी है. दंगल के बाद सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान की दूसरी हिट फिल्म है. बता दें कि जायरा वसीम ने फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा लीड रोल में नजर आई थी.
#SecretSuperstar has a SPLENDID Mon in China… Crosses ₹ 200 cr in 4 days… The trending is SUPERB…
Fri $ 6.89 mn
Sat $ 10.54 mn
Sun $ 9.87 mn
Mon $ 4.97 mn
Total : $ 32.27 million [₹ 205.99 cr]— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2018
दंगल गर्ल जायरा वसीम की 35 CUTE और खूबसूरत फोटो आपके चहरे पर ला देगी स्माइल