Thugs of Hindostan Trailer: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आए. उनका डैशिंग लुक देखकर हर कोई हैरान था, आप भी देखिए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Thugs of Hindostan Trailer: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर बेहद ही धमाकेदार है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बेहद ही अनोखे अंदाज में नजर आए. बता दें कि ये ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्मदिन पर जारी किया गया है.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ, फातिमा समेत कई कलाकार मौजूद रहे. इस दौरान आमिर खान का लुक बेहद ही शानदार लग रहा था. हालांकि आमिर फिल्म में दिखाए गए लुक से बेहद अलग रहे थे. जहां फिल्म में आमिर का लुक हल्की मूछें और बड़े बाल वाला है तो वहीं अब उन्होंने बाल भी छोटे कर लिए हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने ब्ल्यू कलर की शर्ट और लाइट ब्ल्यू कलर की ही पैंट पहनी हुई है. आमिर खान ट्रेलर लॉन्च के दौरान बेहद ही डैशिंग लग रहे थे. उनका लुक काफी सिंपल लग रहा हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी खुश दिखाई दे रहें हैं.
आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च में कहा कि जिस तरह फिल्म में मेरा दिरदार दिखाया गया है वो मुझे बहुत पसंद हैं. फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आई है. फिल्म में आमिर खान फरंगी लुक में दिखाई देगें. फिल्म की बात करें तो फिल्म अलग अलग भाषाओं में दिखाई जाएगी. हिन्दी के साथ तमिल और तूलुगू में भी डब किया जाएगा. बुधवार को फिल्म का टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया है.
#Firangi ka new look long hair gone🤣🤣🤣#ThugsOfHindostanTrailer pic.twitter.com/Ver11ljRPF
— ilyas (@ilyasmohd123) September 27, 2018
"I loved the way my character has been written in the film." – @aamir_khan at the trailer launch of #ThugsOfHindostan pic.twitter.com/74L9MBf0cC
— Filmfare (@filmfare) September 27, 2018
#ThugsOfHindostan Live Updates: Mr.Perfect Aamir Khan arrived in styel at the trailer launch.@aamir_khan @SrBachchan @fattysanashaikh @yrf @TOHTheFilm
#AamirKhan #KatrinaKaif #TOHTrailer #AmitabhBachchan #FatimaSanaShaikh #ThugsOfHindostanTrailer #VijayKrishnaAcharya pic.twitter.com/nhgJTaZz79
— Bollywood Bubble (@bollybubble) September 27, 2018
Action. Adventure. Drama. Get ready to watch it all on the big screen! #ThugsOfHindostanTrailer OUT NOW – https://t.co/3gZsqkS6ap #ThugsOfHindostan | @SrBachchan | @aamir_khan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/7H0KUj3PTl
— #ThugsOfHindostan (@TOHTheFilm) September 27, 2018
.@aamir_khan On #ThugsOfHindostan being compared with #PiratesOfCaribbean.
#TOHTrailer @SrBachchan #KatrinaKaif @fattysanashaikh @TOHTheFilm #ThugsOfHindostan @Yrf #ThugsOfHindostanTrailer #VijayKrishnaAcharya #AamirKhan pic.twitter.com/VC3hUHuTmJ— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) September 27, 2018