Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Statement on Shah Rukh Khan: महाभारत के लिए आमिर खान ने किया सारे जहां से अच्छा को मना, शाहरुख खान को फिल्म मिलने पर जताई खुशी

Aamir Khan Statement on Shah Rukh Khan: महाभारत के लिए आमिर खान ने किया सारे जहां से अच्छा को मना, शाहरुख खान को फिल्म मिलने पर जताई खुशी

Aamir Khan Statement on Shah Rukh Khan: आमिर खान ने लेखक अंजुम राजाबली की लिखी भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक करने से इंकार कर दिया है. उनके पास राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा से बड़ी फिल्म महाभारत है जिस कारण उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है. आमिर के मना करने के बाद शाहरुख खान इस फिल्म को करने जा रहे हैं.

Advertisement
Aamir-Khan-Shahrukh-Khan
  • November 27, 2018 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई. अभिनेता आमिर खान लेखक अंजुम राजाबली और अभिनेता शाहरुख खान के अच्छे दोस्तों में से हैं. हाल ही में उन्होंने अंजुम राजाबली की फिल्म सारे जहां से अच्छा करने से इंकार कर दिया. इसी के बाद ये फिल्म शाहरुख खान के पास चली गई. ऐसा होने पर आमिर खान ने कहा मैं शाहरुख के लिए बेहद खुश हूं. सोमवार को अभिनेता आमिर खान सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रीप्ट कॉन्टेस्ट 2018 के दूसरे संस्करण के ग्रेंड फिनाले में पहुंचे.

मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में आमिर खान ने लेखक जूही चतुर्वेदी और अंजुम राजाबली के साथ मीडिया ये बातचीत की. इससे पहले अंजुम राजाबली और आमिर खान ने साथ में फिल्म गुलाम की थी. अब भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक सारे जहां से अच्छा के लिए अंजुम राजाबली ने आमिर खान से पूछा था. लेकिन आमिर खान ने फिल्म करने से मना कर दिया. इस बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये बेहद अच्छी स्क्रिप्ट है. मैं राकेश शर्मा और उनकी गजब की कहानी का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे दुख होता है कि मैं इस फिल्म को नहीं कर पा रहा हूं. यही कारण है कि मैंने शाहरुख को कॉल किया और कहा कि ये बहुत अच्छी कहानी है और उन्हें इसे सुनना चाहिए. मैं बेहद खुश हूं की उन्हें ये पसंद आई और वो इसे कर रहे हैं. फिल्म के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.’

इस बार में लेखक अंजुम राजाबली ने कहा, ‘सारे जहां से अच्छा की शूटिंग फरवरी से शुरू की जाएगी. मैं फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हूं. जैसा की आमिर ने कहा मैं भी राकेश का उतना ही बड़ा फैन हूं और अब तो वो एक अच्छे दोस्त भी हैं. मैं बहुत चाहता था कि आमिर ये फिल्म करें. उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी. हमने इस पर चर्चा की और इससे उम्मीदें भी थीं. लेकिन आमिर इससे बड़ी फिल्म महाभारत से जुड़े हैं इसलिए उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया.’

Aamir Khan Apologise for Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने मांगी माफी, कहा- मैं दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया

Aamir Khan Kiran Rao dress up as Obelix, Getafix:  बेटे आजाद की थीम पार्टी के लिए कार्टून कैरेक्टर बन गए आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव, देखें फोटो

Tags

Advertisement