बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Aamir Khan in KBC 10 to Promotes Thugs of Hindostan: 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-10 पहुंचे. फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ केबीसी-10 के होस्ट यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर और अमिताभ के साथ-साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं.
केबीसी पहुंचे आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती-मजाक किया. उन्होंने बातों ही बातों में अमिताभ बच्चन से कई सवाल पूछ डाले. एक सवाल में आमिर खान अमिताभ से पूछते हैं कि क्या कभी देरी से घर जाने के कारण आपके साथ इनमें से कुछ हुआ है. A- आपको घर में एंट्री नहीं मिली? B- जया जी ने कहा हो, क्या ये कोई वक्त है घर आने का? C- घर में घुसने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को पटाना पड़ा हो? D- भूखा सोना पड़ा हो? आमिर के इस सवाल को सुनकर अमिताभ बच्चन सकते में आ गए और जवाब दिए बगैर मुस्कुरा देते हैं.
इस एपिसोड के दौरान आमिर खान ने शो के कंटेस्टेंट कोलकाता के टैक्सी ड्राइवर गाजी जलालुद्दीन (70) की मदद की. आमिर की मदद से उन्होंने 25 लाख रुपये जीते. अमिताभ बच्चन ने गाजी जलालुद्दीन की काफी तारीफ की. दरअसल उन्हें पढ़ना-लिखना नहीं आता और इसके बावजूद वह यहां तक पहुंचे थे. बताते चलें कि केबीसी-10 अपने अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 सितंबर, 2018 से शुरू हुआ केबीसी-10 23 नवंबर को ऑफ एयर हो जाएगा. अभी तक असम की रहने वाली बिनीता जैन ही एक करोड़ रुपये जीत पाई हैं. एक करोड़ के सवाल में उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. इसके बावजूद उन्होंने रिस्क लेते हुए जवाब देने का जोखिम उठाया और उनका जवाब सही निकला.
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…