Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan in KBC 10 to Promotes Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन करने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-10 पहुंचे आमिर खान

Aamir Khan in KBC 10 to Promotes Thugs of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन करने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-10 पहुंचे आमिर खान

Aamir Khan in KBC 10 to Promotes Thugs of Hindostan: अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को प्रमोट करने के लिए आमिर खान अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी-10) पहुंचे. फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Aamir khan reaches Amitabh Bachchan Kaun banega crorepati show to promotes Thugs of Hindostan
  • November 3, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Aamir Khan in KBC 10 to Promotes Thugs of Hindostan: 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति-10 पहुंचे. फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ केबीसी-10 के होस्ट यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर और अमिताभ के साथ-साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं.

केबीसी पहुंचे आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती-मजाक किया. उन्होंने बातों ही बातों में अमिताभ बच्चन से कई सवाल पूछ डाले. एक सवाल में आमिर खान अमिताभ से पूछते हैं कि क्या कभी देरी से घर जाने के कारण आपके साथ इनमें से कुछ हुआ है. A- आपको घर में एंट्री नहीं मिली? B- जया जी ने कहा हो, क्या ये कोई वक्त है घर आने का? C- घर में घुसने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को पटाना पड़ा हो? D- भूखा सोना पड़ा हो? आमिर के इस सवाल को सुनकर अमिताभ बच्चन सकते में आ गए और जवाब दिए बगैर मुस्कुरा देते हैं.

इस एपिसोड के दौरान आमिर खान ने शो के कंटेस्टेंट कोलकाता के टैक्सी ड्राइवर गाजी जलालुद्दीन (70) की मदद की. आमिर की मदद से उन्होंने 25 लाख रुपये जीते. अमिताभ बच्चन ने गाजी जलालुद्दीन की काफी तारीफ की. दरअसल उन्हें पढ़ना-लिखना नहीं आता और इसके बावजूद वह यहां तक पहुंचे थे. बताते चलें कि केबीसी-10 अपने अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 सितंबर, 2018 से शुरू हुआ केबीसी-10 23 नवंबर को ऑफ एयर हो जाएगा. अभी तक असम की रहने वाली बिनीता जैन ही एक करोड़ रुपये जीत पाई हैं. एक करोड़ के सवाल में उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. इसके बावजूद उन्होंने रिस्क लेते हुए जवाब देने का जोखिम उठाया और उनका जवाब सही निकला.

https://twitter.com/SonyTV/status/1058278791103934464

Thugs of Hindostan: स्कूल फ्रेंड से प्रेरणा लेकर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान ने पहनी नोज पिन, फिरंगी मल्लाह के रोल में दिखेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

 

 

 

Tags

Advertisement