मुंबई: मई में आईपीएल फाइनल के दौरान आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन ट्रेलर को जनता का थोड़ा बहुत ही रिस्पांस मिला है। किसी भी फिल्म को अगर जबरदस्त शुरुआत करनी है तो उसके लिए उसकी चर्चा जमकर होनी चाहिए। ‘लाल सिंह चड्ढा’ चर्चा में तो है, मगर उतनी जोर से नहीं जितना इसे होना चाहिए था।
खबरों की मानें तो फिल्म को मिल रहे फीके रिस्पॉन्स से आमिर और फिल्म की टीम थोड़ी सी परेशान हो गयी है। अब आमिर खान और फिल्म की टीम ने सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि ट्रेलर को भी एडिट करने के बारे में सोच रहे हैं। ट्रेलर को दोबारा जानदार बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में भी कुछ बदलाव होने वाले हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक के गणित के हिसाब से आमिर की फिल्म ओपनिंग पर 20 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है। ये कलेक्शन अच्छा तो है मगर फिल्म के बजट, आमिर के स्टारडम और पिछले 3 साल से बनाए गए भौकाल के मुकाबले बेहद कम है।
आमिर खान के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही लाल सिंह चड्ढा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मेकर्स थिएटर्स में रिलीज के दो महीने बाद लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करेंगे। यानी अक्टूबर में आप घर में आराम से बैठकर ओटीटी पर भी फिल्म के मजे ले सकते हैं। आमिर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। ये तय है, लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। खैर, जब इतना पता चल गया है, तो ये भी जल्द ही पता चल ही जाएगा।
लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…