Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan on Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में घर से टिफिन लेकर क्यों गए थे आमिर खान?

Aamir Khan on Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के घर डिनर पार्टी में घर से टिफिन लेकर क्यों गए थे आमिर खान?

Aamir Khan on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने फिटनेस को लेकर काफी सख्त हैं, इसलिए वे डाइट प्लान को पूरी तरह फॉलो करते हैं. आमिर खान ने बताया है कि एक बार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने उन्हें घर पर डिनर पार्टी में बुलाया था. आमिर उस पार्टी में खुद का खाना टिफिन में लेकर गए थे और वो खाया था.

Advertisement
aamir khan statement on shah rukh khan
  • March 28, 2019 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान अपने लुक और फिटनेस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. कई फिल्मों में किरदार की जरूरत के हिसाब से उन्होंने खुद का वजन बढ़ाया और घटाया है. इसके लिए वे हमेशा प्रोपर डाइट पर रहते हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि खाने के मामले में काफी सख्त हैं. यहां तक कि वे कई पार्टियों में भी टिफिन लेकर जाते हैं. आमिर खान ने कहा कि एक बार उन्हें शाहरुख खान घर आयोजित एक कार्यक्रम में अलग से टिफिन लेकर गए थे. उन्होंने पार्टी में नहीं बल्कि टिफिन से खाना खाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने नई दिल्ली में आयोजित एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में यह बात बताई. आमिर ने कहा कि एक बार शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर बुलाया था. उस समय एपल के सीईओ टिम कूक भारत आए हुए थे और शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर आमंत्रित किया था. आमिर ने बताया कि उस दौरान शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने उन्हें बिना खाना खाए जाने से मना कर दिया. आमिर ने इनकार नहीं किया.

 

जब टेबल पर खाना परोसा जाने लगा तो आमिर ने गौरी से कहा कि वे खुद अपना टिफिन लेकर आए हैं. इस पर शाहरुख ने नाराजगी जताई लेकिन आमिर ने कहा कि वे अपनी डाइट फॉलो कर रहे हैं इसलिए खुद का खाना लेकर आए हैं. आमिर खान ने बताया कि यह बात दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान की है.

 

आपको बता दें कि 2016 में आई दंगल फिल्म में आमिर खान ने एक रिटायर्ड पहलवान की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए आमिर खान ने वजन बढ़ाया था. फिल्म में उनका लुक पूरा चेंज हो गया था. यह आमिर की मेहनत और लगन का ही नतीजा था. रिलीज होने के बाद आमिर के लुक और एक्टिंग की पर्दे पर काफी तारीफ की गई थी.

Aamir Khan Transformation: 80 साल के बुजुर्ग बने आमिर खान को पहचानना तक हुआ मुश्किल

Karan Johar Trolled: केसरी रिलीज के बाद आखिर क्यों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस बोल रहे करण जौहर शर्म करो

 

Tags

Advertisement